सड़क दुर्घटना नहीं साजिश के तहत हत्या

संवाद सूत्र, थरथरी (नालन्दा) : बीते गुरुवार को हिलसा नूरसराय मुख्य मार्ग कुर्मिया बिगहा गाव के समीप

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:02 PM (IST)
सड़क दुर्घटना नहीं साजिश के तहत हत्या

संवाद सूत्र, थरथरी (नालन्दा) : बीते गुरुवार को हिलसा नूरसराय मुख्य मार्ग कुर्मिया बिगहा गाव के समीप तीन बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को हिलसा की ओर से उपेन्द्र यादव अपने दो भतीजे के साथ परिवार के यहां से छठ का प्रसाद पहुंचाकर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से अलग-अलग दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गये। उसी दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल गिरे हुए दोनों लड़कों पर चढ़ा दी। जिसके कारण नीतीश कुमार 26 वर्षीय छोटकी डीहा निवासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जब कि दूसरा दीपक कुमार 14 वर्षीय छोटकी डीहा निवासी को पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद उनके परिवार सड़क को जाम कर रोते-बिलखते देखे गए। इधर उपेन्द्र यादव छोटकी डीहा निवासी का कहना है कि मेरे साथ सड़क दुर्घटना नहीं हुई। बल्कि साजिश के तहत हत्या करने की योजना थी। मैं काफी वर्षो से नूरसराय से थरथरी रोड में टेम्पो चलाने का काम करता हूं। जिसमें मुझसे रंगदारी की माग की गयी थी। रंगदारी नहीं देने पर चंदन प्रसाद एवं मुकुल प्रसाद बृजपुर निवासी ने इस घटना को अंजाम दिया था। इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नशा में वाहन चलाने के दौरान इस प्रकार का दुर्घटना घटी। इधर जाम को हटाने के लिए ग्रामीणों ने उचित कानूनी कार्रवाई के लिए माग कर रहा था। तब डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, थरथरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं चण्डी थानाध्यक्ष पहुंचकर समझा बुझाकर जाम को हटाया। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने सहायता के रूप मृतक के दोनों परिवार को बीस-बीस हजार रुपए दिये है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया।

chat bot
आपका साथी