चिरागा मेला की सफलता को ले बैठक

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST)
चिरागा मेला की सफलता को ले बैठक

संवाद सहयोगी, राजगीर (नालंदा) : यहां के अनुमंडल सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में चिरागा मेला की सफलता को लेकर राजगीर के प्रबुद्ध एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में चिरागा मेला के अवसर पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों से अपना-अपना विचार मागा गया। जिसपर लोगों ने चिरागा मेला में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने व मखदुम कुंड के पास अस्थायी रूप से टूवयलेट बनाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित अन्य तरह की बातें रखी। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मागों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेला तीर्थ यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि चिरागा मेला के पावन अवसर पर 31 जुलाई से तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो जाएगा जो भीड़ 8 अगस्त तक चलेगी। इस मौके पर डीएसपी नंदकिशोर रजक, राजगीर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवशकर प्रसाद, इंस्पेक्टर जेपी यादव, संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नकिशोर झा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार, अंचल पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, नगर पंचायत राजगीर के उपाध्यक्ष श्यामदेव राजवंशी, मखदुम कुंड राजगीर के सचिव मो. अफताब आलम, मो. रफीक, पंडा कमेटी राजगीर के सचिव वीरमणी उपाध्याय, मोहन वर्णवाल, प्रमानंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी