डेड लाइन बीती, चालू नहीं हुआ पुल, परेशानी बरकरार

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST)
डेड लाइन बीती, चालू नहीं हुआ पुल, परेशानी बरकरार

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : सरकार ने चंडी में निर्माणाधीन पुल को जल्द से जल्द चालू करने का आश्वासन दिया था। जिला प्रशासन ने मैराथन बैठक के बाद इस पुल के उद्घाटन के लिए 25 जुलाई की डेडलाइन तय कर दी थी। यह तिथि बीत गई पर पुल का काम अभी अटका ही हुआ है। इधर, पुल का काम अटका होने से कई महीनों से जिलामुख्यालय बिहारशरीफ सहित नालंदा के कई हिस्सों से राजधानी पटना की दूरी काफी बढ़ गई है। खासकर बड़ी गाड़ियों को हरनौत-तुलसीगढ़ होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी खुद चंडी के लोगों को हो रही है। जैतीपुर मोड़ या नूरसराय आकर उन्हें बस पकड़नी पड़ती है। लोगों का कहना है कि इस पुल का काम करा रहा ठेकेदार समय के प्रति पाबंद नहीं है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री सह प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन ने जिलाधिकारी से चंडी बाजार में मुहाने नदी पर बन रहे इस पुल को अविलंब चालू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुल का काम जनवरी माह में ही शुरू हुआ था। तत्कालीन डीएम पलका साहनी ने पुल निर्माण विभाग के संवेदक को काम पूरा करने का तीन बार अल्टीमेटम देते हुए संवेदक को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 25 जुलाई की तिथि निर्धारित कर दी थी लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका। इस कारण चंडी व बिहारशरीफ से राजधानी पटना की दूरी बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि पटना से नालंदा, राजगीर, पावापुरी जाने का सबसे सुगम रास्ता चंडी होकर ही है। किंतु पुल का निर्माण समय पर नहीं होने से पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। भाजपा प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन ने डीएम को आवेदन देकर जनहित में मुहाने नदी के पुल को शीघ्र चालू कराने की मांग की है।

--------------

chat bot
आपका साथी