आज जिला मुख्यालय व प्रखंडों में लगेगा शिक्षा ऋण शिविर

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 07:17 PM (IST)
आज जिला मुख्यालय व प्रखंडों में लगेगा शिक्षा ऋण शिविर

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : यहां के जिला परिषद सभागार एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों में बुधवार को लगने वाले शिक्षा ऋण शिविर लगाने की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। जिला परिषद सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण शिविर में शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी बैंक एवं प्रखंडों में लगने वाले शिविर में उस इलाके के सभी बैंक शामिल होंगे। पहली बार जिले में इतने व्यापक पैमाने पर लगे शिक्षा ऋण शिविर को लेकर उत्साह का माहौल है। नए जिलाधिकारी के आने के बाद यह पहला आयोजन है। इसे लेकर अधिकारी भी सतर्क हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा ऋण लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है। ऋण शिविर की मानिटरिंग जिले का लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक करेगा। लीड बैंक मैनेजर अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बिना किसी झंझट के आगे की बेहतर पढ़ाई करने के लिए आसानी ले ऋण देना ही शिविर का मकसद है। उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतें अक्सर आती थीं कि बैंक छात्र-छात्राओं कों शिक्षा ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसी शिकायत को शिविर लगाकर दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी