प्रधान शिक्षक ने मांगी छात्र से मिठाई

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 08:40 PM (IST)
प्रधान शिक्षक ने मांगी छात्र से मिठाई

संवाद सूत्र, थरथरी (नालन्दा) : विद्यालय प्रधानों ने पास आउट बच्चों को स्थानातरण प्रमाण-पत्र देने के बदले नगद रुपये न लेकर मिठाइयां मागी जा रही है। ऐसा नहीं है कि बच्चे स्वयं खुशी पूर्वक मिठाईया दे रहे हैं। बल्कि उनपर विद्यालय प्रशासन का दबाव है। मध्य विद्यालय थरथरी के छात्रा वर्ग आठ के शालू कुमारी, अल्का कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशबु कुमारी, निशा भारती, राजनीति कुमारी, विकास कुमार, ओमप्रकाश, पवन ने बताया कि प्रधान शिक्षक द्वारा कहा गया है जो छात्र मिठाई नहीं देंगे उन्हें टीसी नहीं दी जायेगी। छात्रों का कहना है कि दबाव देकर मिठाई मागना गलत है। यदि कोई छात्र स्वयं मिठाई देते है तो दूसरी बात है।

chat bot
आपका साथी