मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:46 PM (IST)
मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिलामुख्यालय पर मूल्यांकन के लिए आई मैट्रिक की कापियों की जांच शनिवार से शुरू हो जाएगी। जिलामुख्यालय पर इसके लिए चार मूल्याकंन केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र नालंदा कॉलेजिएट स्कूल, बड़ी पहाड़ी हाईस्कूल, झींगनगर हाईस्कूल व नेशनल स्कूल, शेखाना में बनाए गए हैं। मूल्यांकन के दौरान बाहरी लोगों को परिसर में जाने से रोकने के लिए सुरक्षा के कड़़े प्रबंध किए जाने की सूचना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण मैट्रिक की कॉपी के मूल्याकन की तिथि बढ़ा दी गई थी। चुनाव समाप्त होते ही यह कार्य शुरू कर दिया गया है। डीईओ ने बताया कि जिन विद्यालयों में मूल्यांकन के लिए सेंटर बनाये गये हैं वहां पर बाहरी तत्वों को भीतर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर परिसर में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इधर कापियों के मूल्यांकन का समय निर्धारित होते ही बाहर से पैरवीकारों की भीड़ जुटनी शुरू होने की बात बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी