ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 04:27 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:56 PM (IST)
ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : हिलसा विधान सभा क्षेत्र में थरथरी प्रखंड के ढिबरा पर व पेंदापुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य सड़क किनारे बैनर टांग कर वोट बहिष्कार का नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि उनका मतदान केन्द्र चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित गबसपुर गांव में दिया गया है। जहां लोगों को जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। जबकि गांव के बगल में ही मतदान केन्द्र है। वहां पर नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके गांव में करीब 8 सौ मतदाता हैं जिसमें सबसे अधिक मांझी जाति के हैं। यहां के बीएलओ ने जानबूझ कर अधिकांश लोगों का नाम वोटर पहचान पत्र में गलत कर दिया गया है। किसी के पिता का नाम तो किसी के गांव का पता ही गलत कर दिया गया है। सैकड़ों ऐसे वोटर हैं जिनका नाम व पता सही नहीं लिखा गया है। हद तक यह है कि इस बाबत कई बार बीएलओ से शिकायत की गई लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं निकल पाया। थकहार कर ढिबरा व पेंदापुर के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव से एक भी मतदान वोट देने नहीं गया।

chat bot
आपका साथी