Home Delivery of Shahi Lichee : इस प्रक्रिया को अपनाकर आज से आप घर बैठे मंगवा सकते अपनी पसंद की शाही लीची

Home Delivery of Shahi Lichee लॉकडाउन को लेकर राज्य बागवानी मिशन की पहल। पोर्टल पर ऑर्डर होम डिलीवरी के बाद डिजिटल पेमेंट की सुविधा। 100 रुपये किलो की दर से लीची उपलब्ध होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 07:57 AM (IST)
Home Delivery of Shahi Lichee : इस प्रक्रिया को अपनाकर आज से आप घर बैठे मंगवा सकते अपनी पसंद की शाही लीची
Home Delivery of Shahi Lichee : इस प्रक्रिया को अपनाकर आज से आप घर बैठे मंगवा सकते अपनी पसंद की शाही लीची

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Home Delivery of Shahi Lichee : मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में मंगलवार से शाही लीची की होम डिलीवरी की जाएगी। फार्मर प्रोडयूसर नामक कंपनी डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लीची की होम डिलीवरी शुरू करेगी।

  उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर लीची की होम डिलीवरी के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ऑर्डर किए है। डाकघर के जरिये 100 रुपये किलो की दर से लीची उपलब्ध होगी। वहीं न्यूनतम दो किलो का ऑर्डर देना होगा।  लॉकडाउन के चलते लीची की बिक्री को लेकर राज्य बागवानी मिशन पटना ने डाकघर के साथ करार किया है। उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर ऑर्डर करने के 24 घंटे के भीतर लोगों के घरों तक लीची पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। होम डिलीवरी के बाद उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट या नकद भुगतान कर सकेंगे। सहायक उद्यान निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार से लीची की होम डिलीवरी होगी। 15 जून तक ऑर्डर लिया जाएगा।

फल व सब्जी मंडी में मापदंडों का उल्लंघन

लॉकडाउन-4 में मिली रियायत के बाद अब बाजार में धीरे-धीरे रौनक आने लगी है। सोमवार को कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में निखार दिखा। रेडीमेड कपड़ों के कारोबार ने रफ्तार पकड़ी। बाजार और दुकानों में लोगों की भीड़ रही। प्रमुख दुकानों, प्रतिष्ठान व आउटलेट में थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रही। वहीं, फल व सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का उल्लंघन होता रहा। यही हाल सड़कों का रहा।

लोग बगैर मास्क के पहुंच रहे 

दोपहिया-चारपहिया वाहन सरपट दौड़ते रहे। इस दौरान ओवरलोड बाइक भी चलती रहीं। लोग बगैर मास्क के बेफिक्र नजर आए। शहर के गोबरसही, भगवानपुर, रेवा रोड, पुरानी मोतिहारी रोड, पुरानी बाजार, मक्खन साह चौक, बैरिया, लक्ष्मी चौक, अहियापुर, जीरोमाइल, सरैयागंज, माड़ीपुर, तिलक मैदान रोड, अघोरिया बाजार, चक्कर चौक, छाता बाजार और छाता चौक समेत विभिन्न इलाकों में लोगों की भारी भीड़ से जाम जैसी स्थिति रही। हालांकि पुलिस नियम तोडऩे वालों पर सख्ती करती रही।  

chat bot
आपका साथी