गांव-गांव जाकर व्यापक स्तर पर हो कार्यो से अवगत कराएंगे कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर। अनुसूचित जाति मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 10:44 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 10:44 AM (IST)
गांव-गांव जाकर व्यापक स्तर पर हो कार्यो से अवगत कराएंगे कार्यकर्ता
गांव-गांव जाकर व्यापक स्तर पर हो कार्यो से अवगत कराएंगे कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर। अनुसूचित जाति मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति के हित में व्यापक स्तर पर हो रहे कार्यो से अवगत कराएगी । उक्त बातें स्थानीय मोतिहारी में भाजपा कार्यालय में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर ¨सह ने कही। श्री ¨सह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के अनुसूचित जाति की कार्य योजना से देश के विपक्षी हताश है । समाज में अफवाह फैलाकर अशांति फैलाना चाहते है। इसे दूर करने के लिए मोर्चा अब गांव-गांव जाएगी । श्री ¨सह ने बताया कि जून के दूसरे सप्ताह में जिला मोर्चा का बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें जिले के उन सभी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति की उपस्थिति अनिवार्य की जायेगी । उक्त सम्मेलन में बिहार अनुसूचित जाति मोर्चा के बड़े नेता भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा राम ने की । गंगा राम ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के बाद जो कार्य अटल बिहारी वाजपेयी एवं नरेन्द्र मोदी की सरकार में हुआ है , वह आज तक नहीं हुआ । मोर्चा के क्षेत्रीय पदाधिकारी अनिल राम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अनुसूचित जाति की सुविधाओं को तिगुना कर दिया है । विपक्षी सिर्फ अफवाह फैलाकर जाति को गुमराह करने में लगे है । इस बैठक में जिला महामंत्री शिवशंकर पासवान, चन्द्रदीप पासवान, जोखू पासवान, देवेन्द्र पासवान, ध्रुव, रवि दास , शोभा देवी, गिरिजा देवी, धर्मेन्द्र राम, बृजकिशोर पासवान, हरदेव राम, रामसूरत राम, दीनानाथ राम, बदामी लाल राम, गजेन्द्र राम, नंदू राम, भोला राम, आमिर पासवान, आदि ने भी विचार व्यक्त किया । साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, महामंत्री प्रदीप सर्राफ, अशोक पाण्डेय, महेश अग्रवाल, प्रो. अवधेश कुमार ¨सह, अंकुर चौधरी, ओम ठाकुर, संजीव सागर आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी