तेज आंधी-पानी ने बरपाया कहर

तेज आंधी ने बहर बरपा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 02:01 AM (IST)
तेज आंधी-पानी ने बरपाया कहर
तेज आंधी-पानी ने बरपाया कहर

मुजफ्फरपुर। तेज आंधी ने बहर बरपा दिया। इस दौरान घर व पेड़ गिरने से कई लोग जख्मी हो गए। वहीं, दर्जनों घर धाराशायी हो गए। इस दौरान तार टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई।

मुरौल प्रखंड के मुरौल जहांगीरपुर के त्रिभुवन पासवान के घर पर ताड़ का पेड़ टूट कर गिर गया जिसमें रंजीत पासवान की तीन वर्षीय पुत्री चांदनी घायल हो गई। वहीं, हरसिगंपुर लौतन में तेज हवा में घर का एस्बेस्टस गिरने से स्व. रामखेलावन महतो की 70 वर्षीय पत्‍‌नी बिंदेश्वरी देवी घायल हो गई। अन्य घायलों में मुरौल जहांगीरपुर के भिखारी पासवान की 70 वर्षीय पत्‍‌नी दुलारी देवी, सीताराम के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार, टीसीए ढोली के श्रीनिवास सिंह के पुत्र अभिवन कुमार, मुरौल जहांगीरपुर निवासी संतोष राम की पत्‍‌नी 27 वर्षीय सरिता देवी शामिल हैं। सबका इलाज मुरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। वहीं, तेज आंधी में मुरौल डायट की चाहरदीवारी सहित दर्जनों पेड़ गिर गए। प्रावि विशनपुर मुरार के भवन पर पेड़ गिर गया। तिरहुत कृषि महाविद्यालय के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों आवामगन बाधित रहा। वहीं, मुरौल जहांगीरपुर निवासी लाला साह, संगीता रानी, संजय साह, अरविंदर साह आदि का घर क्षतिग्रस्त हो गया। मुरौल जहांगीरपुर चौक के समीप नंदकिशोर पोद्दार की चाय दुकान, संतलाल पासवान का घर सहित जहांगीरपुर चौक स्थित पीपल का पेड़ गिरने से नारायण साह का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।

chat bot
आपका साथी