Muzaffarpur Water logging : देर रात हुई बारिश के बाद शहर में फिर हुआ जलजमाव

Muzaffarpur Water logging निर्माण के लिए नाला जाम किए जाने से जगदीशपुरी लेन नंबर तीन में कई घरों में घुसा बारिश का पानी। लोगों में भारी आक्रोश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 10:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 01:49 PM (IST)
Muzaffarpur Water logging : देर रात हुई बारिश के बाद शहर में फिर हुआ जलजमाव
Muzaffarpur Water logging : देर रात हुई बारिश के बाद शहर में फिर हुआ जलजमाव

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Water logging : मंगलवार को देर रात हुई बारिश के कारण शहर में फिर से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। शहर के कई गली मोहल्लों में फिर से बारिश के पानी मैं डूब गए। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। मिठनपुरा जगदीशपुरी लेन नंबर 3 के कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में नाला निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा जल निकासी को अवरुद्ध किया गया है। जिसके कारण बारिश होते ही मोहल्ले के एक दर्जन घरों में पानी प्रवेश कर गया। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई । कई लोगों के घरों में रखा सामान पानी में बर्बाद हो गया। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। 

आधे घंटे हुई बारिश से शहर का मोतीझील, केदारनाथ रोड, स्टेशन रोड, आमगोला रोड, रज्जू शाह लेन, जवाहरलाल रोड, बीबीगंज, पंकज मार्केट रोड, गोला बांध रोड समेत शहर के कई मोहल्ले फिर से जलजमाव के शिकार हो गए। इन मोहल्लों में रहने वाले लोग एक माह तक जलजमाव की पीड़ा झेलने के बाद बारिश नहीं होने से राहत की सांस ले रहे थे लेकिन एक बार फिर उनको इस पीड़ा से जूझना पड़ रहा है।  

chat bot
आपका साथी