लालू-नीतीश मच्छर, उन्‍हें वोट की आग से भगाओ : साध्वी निरंजन

चुनावी यात्रा के दौरान मंगलवार को साध्वी ने कहा, जिस तरह से मच्छर भगाने के लिए कूड़े-कचरे में आग लगाई जाती है, उसी तरह वोट की आग से बिहार के कूड़े-कचरे को जलाओ, जिससे लालू प्रसाद व नीतीश कुमार जैसे मच्छर भाग जाएं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 10:04 PM (IST)
लालू-नीतीश मच्छर, उन्‍हें वोट की आग से भगाओ : साध्वी निरंजन

मुजफ्फरपुर। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला। साध्वी ने कहा, जनता का ध्यान भटकाने के लिए दोनों लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

चुनावी यात्रा के दौरान मंगलवार को साध्वी ने कहा, जिस तरह से मच्छर भगाने के लिए कूड़े-कचरे में आग लगाई जाती है, उसी तरह वोट की आग से बिहार के कूड़े-कचरे को जलाओ, जिससे लालू प्रसाद व नीतीश कुमार जैसे मच्छर भाग जाएं।

साध्वी ने कहा कि आरक्षण व गौमांस पर उनका बयान यही बताता है। महागठबंधन के पास गौमांस का मुद्दा है, लेकिन हमारे पास केवल विकास का। राजद नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह के बीफ वाले बयान पर कहा कि उनको वेद-पुराण का अध्ययन करना चाहिए।

साधु-संतों का तो इतिहास रहा है कि फल-मूल खाकर जीवन बिताते रहे। आश्रम में गाय को माता मानकर सेवा करते रहे। अगर गौ माता रात में भूखे रही तो वह भी खाना नहीं खाते थे। आज भी गौ पालक गौ को खिलाए बिना नहीं खाते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास से बिहार को जोडऩे के लिए भाजपा चुनाव में उतरी है।

chat bot
आपका साथी