Sushant Singh Rajput Death : वैशाली सांसद वीणा देवी ने गृह मंत्री को सीबीआइ जांच के लिए लिखा पत्र

Sushant Singh Rajput Death सांसद ने कहा सुशांत ने बिहार का नाम रोशन किया था। उनको प्रताडि़त किए जाने की बात सामने आ रही। इसकी जांच होनी चाहिए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:30 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death : वैशाली सांसद वीणा देवी ने गृह मंत्री को सीबीआइ जांच के लिए लिखा पत्र
Sushant Singh Rajput Death : वैशाली सांसद वीणा देवी ने गृह मंत्री को सीबीआइ जांच के लिए लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Death : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में वैशाली सांसद वीणा देवी ने सीबीआइ जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। कहा है कि सुशांत द्वारा शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अपना एवं अपने राज्य का नाम रोशन किया जा रहा था। लेकिन रहस्यमय ढंग से मुंबई में उनकी मौत हो गई, जो अति दुखद है। इस घटना से फिल्म जगत के साथ बिहार व पूरे देश में शोक की लहर है। उनके परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई है।

गुटबंदी के शिकार हुए

स्वजनों के अनुसार वह भारतीय फिल्म जगत में पनप रही गुटबंदी के शिकार हुए थे। उन्हें परोक्ष रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। जिससे वे काफी परेशान थे। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा खुदकुशी किया जाना अति संवेदनशील मामला है। इसलिए उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सांसद वैशाली ने गृह मंत्री से सीबीआइ जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। जिससे आने वाले दिनों में प्रतिभावान लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्हें अपनी क्षमता का पूरी तरह दिखाने का मौका मिले। जांच के बाद सच्चाई सामने आए जाए तो लोगों को भी फिल्म जगत के गुटबंदी की जानकारी हासिल हो सकेगी। 

सुशांत मामले में सलमान व करण का पुतला फूंका

हिंदू पुत्र संगठन के तत्वावधान में पारू चौक पर बिहार के अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के विरोध में सलमान खान व करण जौहर का पुतला फूंका गया। वहीं, सरकार से सीबीआइ जांच कराने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि सीबीआइ जांच संबंधी आदेश जल्द नहीं दिया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मौके पर जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, विक्की मोनू चंद्रवंशी, रोहित, मुकेश मिश्रा, प्रिंस, दीपांशु, अमित, नरेश बजरंगी सिकन्दर जयसवाल, अमित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी