उपेंद्र कुशवाहा बोले- सूबे में चल रही बदलाव की आंधी, इस बार जनता RLSP गठबंधन के साथ बिहार में लिखेगी नया इतिहास

Bihar Assembly Election 2020 रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पंद्रह साल के सुशासन की सरकार ने सूबे को बदहाल बना कर रख दिया है । इस बार जनता बदलाव की लहर के साथ है। मतदाताओं से माँगा पाँच वर्ष का समय।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:40 PM (IST)
उपेंद्र कुशवाहा बोले- सूबे में चल रही बदलाव की आंधी, इस बार जनता RLSP गठबंधन के साथ बिहार में लिखेगी नया इतिहास
पश्चिम चंपारण में चुनावी सभा को सबोधित करते उपेन्द्र कुशवाहा

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पंद्रह  साल के सुशासन की सरकार ने सूबे को बदहाल बना कर रख दिया है । इस बार जनता बदलाव की लहर के साथ है। एनडीए और महागठबंधन का होश उड़ गया हैं । राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है । इससे त्रस्त जनता रालोसपा गठबंधन के साथ बिहार में नया इतिहास लिखने जा रही है। वे  मंगलवार को नौतन खेल मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा का संचालन जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार कुशवाहा ने किया ।

 रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में शराब बंदी है, बावजूद खुलेआम चौक चौराहे पर शराब की बिक्री की जा रही है । राज्य में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है ।सुशासन की सरकार में विभिन्न योजनाओं में खुलेआम लूट खसोट जारी है ।इसमें गरीब जनता का शोषण और दोहन किया जा रहा है । आज सरकार ने राज्य को खोखला बना दिया है।जिससे राज्य के लोग दूसरे प्रदेशो मेें रोजगार के लिए भटकते दिखाई देते है।आज पंद्रह वर्ष एक भाई को तथा पंद्रह वर्ष एक भाई को मौका दिया ।

 आज सिर्फ पांच वर्ष हमें मिल जाये तो बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। मौके पर रालोसपा  प्रत्याशी नंदकिशोर कुशवाहा,कैलाश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष नथू यादव,  रघुनाथ शास्त्री, केदार शास्त्री, विनय तिवारी, सत्यदेव प्रसाद, मोतीलाल राम, बिनोद सहनी, प्रकाश कुमार चंदन, विनय किशोर प्रसाद, लोकेश राम आदि ने सभा को संबोधित किया । 

chat bot
आपका साथी