तीन दिनों के अंदर दो ट्रेनों में लगी आग, जांच के लिए पहुंचे डीआरएम Darbhanga News

दरभंगा स्टेशन के यार्ड में लिया स्थिति का जायजा। मामले की जांच जारी। रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई। दोषियों की खोज तेज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 02:42 PM (IST)
तीन दिनों के अंदर दो ट्रेनों में लगी आग, जांच के लिए पहुंचे डीआरएम Darbhanga News
तीन दिनों के अंदर दो ट्रेनों में लगी आग, जांच के लिए पहुंचे डीआरएम Darbhanga News

दरभंगा, जेएनएन। दरभंगा स्टेशन के यार्ड में तीन दिनों के अंदर आग लगने की दूसरी घटना ने कर्इ तरह के सवाल खड़े किए। इसी क्रम में सोमवार को डीआरएम ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया। उन बोगियों का मुआयना किया,जिनमें आग लगी थी।

आग लगने की दूसरी घटना के बाद पूरे यार्ड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चारों तरफ आरपीएफ बल की तैनाती कर दी गई थी। आरपीएफ कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी ने कहा कि यदि कोई ड्यूटी में लापरवाही करते पकड़े गया तो निलंबित किया जाएगा। इधर, रेलवे की ओर से संयुक्त जांच टीम और फोरेंसिक विभाग की जांच में अब तक असामाजिक तत्वों के हाथ होने की बात सामने आई है। ऐसी स्थिति में दोषी चाहे जो भी हो, उसे पकडऩा सभी का दायित्व बनता है।

 उन्होंने यार्ड से आने-जाने पर रोक लगा दी। कहा कि पकड़े जाने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो तीन दिनों के अंदर ट्रेन में आग लगने से लगभग दो करोड़ रुपये की क्षति हुई है। बताया जाता है कि यार्ड और ट्रेन की सफाई के लिए ठेके पर कुछ स्थानीय कर्मी रखे गए थे। माना जा रहा है कि हटाने के बाद उनलोगों ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया होगा। दरअसल, यार्ड में कर्मियों की संख्या अधिक है। काफी संख्या में लोग ट्रैक के किनारे से रोजाना आते-जाते हैं।

फोरेंसिक टीम ने समर्पित की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर से आई तीन सदस्यीय फौरेंसिक टीम ने दोनों ही दिनों की घटना का जांच रिपोर्ट समर्पित कर दी है। हालांकि, समस्तीपुर रेल मंडल ने उस रिपोर्ट को अभी गोपनीय रखा है। सूत्रों का कहना हैं कि रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है, जिस पर रेलवे को अपने विभाग पर कार्रवाई करने की जरूरत पड़े।  

chat bot
आपका साथी