पटना से पूर्णिया जा रही बस के पलटने से दो यात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

दुर्घटना मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय के निकट एनएच 57 पर हुई। मृतकों में एक नेपाल के धनकुट्टा का निवासी। दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 10:11 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 10:11 AM (IST)
पटना से पूर्णिया जा रही बस के पलटने से दो यात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
पटना से पूर्णिया जा रही बस के पलटने से दो यात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

मधुबनी, जेएनएन। पटना से पूर्णिया जा रही एक बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में करीब ढाई दर्जन यात्री घायल हैं। दुर्घटना मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय के निकट एनएच 57 पर शुक्रवार की अहले सुबह हुई। मृतकों में एक की पहचान नेपाल के धनकुट्टा निवासी नारायण प्रसाद(60 वर्ष) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है। दुर्घटना में घायल लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार, कृष्णा रथ नामक बस पटना से पूर्णिया जा रही थी जो पलट गई। दुर्घटना के कारणों का फ‍िलहाल पता नहीं चल सका है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए। बस के पलटने के बाद उसमें सवार लोगों में कोहराम मच गया। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। बस में से लोगों को निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की। बस के पलटने की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी