पश्चिम चंपारण में शौचालय की टंकी में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत West Champaran News

पश्चिम चंपारण के जमुनिया में शौचालय की टंकी में सफाई के दौरान घटी घटना। लोगों ने कहा एक मार्केट काम्पलेक्स भवन में पीछे तैयार हो रहा था टंकी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 07:10 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में शौचालय की टंकी में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत West Champaran News
पश्चिम चंपारण में शौचालय की टंकी में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत West Champaran News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। सहोदरा थाना के जमुनिया बाजार अवस्थित एक मकान के शौचालय टंकी में सफाई के दौरान जहरीले गैस से दम घुटने के कारण रविवार को दो मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद जमुनिया अवस्थित वार्ड संख्या आठ में मृत मजदूर मनोज महतो और बैजू महतो के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मृतकों के परिजन चीख चीत्कार में डूबे हुए हैं। बता दें कि जमुनिया निवासी किसी निरंजन गुरो नामक व्यक्ति के मार्केट काम्पलेक्स वाले भवन के पीछे शौचालय का टंकी बनाया जा रहा था। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों मजदूर टंकी की सफाई करने के लिए अंदर घूसे तो कुछ लोग उसमें शेंटरिंग खोलने की बात बता रहे हैं। जब दोनों मजदूर उसके अंदर घूसे तो कुछ देर तक बाहरी लोगों को पता भी नहीं चला।

 इस बीच टंकी में उत्पन्न जहरीली गैस के कारण वे बेहोश हो चुके थे। फिर उन्हें बाहर निकाला गया। हालांकि स्थिति उसी समय बेहद खराब थी। बावजूद इसके जीवित होने की संभावना में उसे तत्क्षण नरकटियागंज अस्पताल के लिए ले जाया गया। लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचकर वे लोग रास्ते से ही मजदूरों को जमुनिया ले गए। समझा जाता है कि रास्ते में ही दोनों की मौत हो चुकी थी।

 बता दें कि मनोज और बैजू नामक मजदूर बेहद गरीब परिवार से हैं। काफी गहरी टंकी में काम के लिए घुस इन मजदूरों को आक्सीजन का आभाव हुआ। इस क्रम में जानकारी लेने पर कुछ चिकित्सकों ने बताया कि टंकी में आक्सीजन की कमी हुई होगी और विभिन्न लेयर में मिथेन, इथेन और कार्बन मोनो आक्साइड गैस उत्पन्न होने से वह जहरीला हो जाता है। जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है। मजदूरों की मौत ऐसे ही जहरीली गैस से बताई जा रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दो मजदूरों के मरने की सूचना मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर ने बताया मृत मजदूरों का अंत्य परीक्षण कराया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी