ऑटो की ठोकर से महिला समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर मुशहरी थाना क्षेत्र के सलहा पंचायत भवन के समीप मालवाहक ऑटो की ठोकर से उपेंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:13 AM (IST)
ऑटो की ठोकर से महिला समेत दो की मौत
ऑटो की ठोकर से महिला समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के सलहा पंचायत भवन के समीप मालवाहक ऑटो की ठोकर से उपेंद्र राय व मंजय राय बुरी तरह जख्मी हो गए। लोगों ने तुरंत दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां एक का इलाज हुआ, लेकिन उपेंद्र राय को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुशहरी पुलिस ने ऑटो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, स्थानीय मुखिया राजहंस राय ने बताया कि चार लाख रुपये मुआवजे के लिए सीओ नागेंद्र कुमार से अनुरोध किया गया है। मोतीपुर :मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात ऑटो ने मो. एजाजुल की पत्‍‌नी 52 वर्षीय अर्बुन निशा को ठोकर मार दी। उसे मोतीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव लेकर लौटे परिजनों ने रविवार को शव को घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की माग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची बरूराज पुलिस ने लोगों को समझा कर शात कराया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने अभी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि अबतक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, न ही पोस्टमार्टम में शव भेजने की सहमति जताई है। परिजनों से बात की जा रही है।

जख्मी युवक ने दम तोड़ा, पत्‍‌नी घायल

देवरिया थाना के मानजन चौक पर बाइक की चपेट में आने से साइकि सवार दंपती जख्मी हो गए। दोनों डॉक्टर से इलाज कराकर अपने घर मूजा बंगरा लौट रहे थे। इनकी पहचान मूजा बंगरा निवासी 45 वर्षीय रितु महतो व प्रभा देवी के रूप में हुई है। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां रितु महतो की मौत हो गई। वहीं, प्रभा देवी का इलाज चल रहा है। इधर, ग्रामीणों ने ठोकर मारने वाली बाइक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी