लाखों की चोरी में अंतरजिला गिरोह के शातिर समेत दो गिरफ्तार, दोनों रिश्ते में साला-बहनोई Muzaffarpur News

बीते साल तीन दिसंबर को शेरपुर में एक दुकान से सवा दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई थी। चोरी के मोबाइल और पांच हजार नकद के साथ पकड़े गए साला-बहनोई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 08:52 PM (IST)
लाखों की चोरी में अंतरजिला गिरोह के शातिर समेत दो गिरफ्तार, दोनों रिश्ते में साला-बहनोई Muzaffarpur News
लाखों की चोरी में अंतरजिला गिरोह के शातिर समेत दो गिरफ्तार, दोनों रिश्ते में साला-बहनोई Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में गत साल दिसंबर में हुई लाखों की चोरी मामले में अंतरजिला गिरोह के शातिर समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं। इनके पास से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार नकद समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों की पहचान बेतिया के नगर थाना क्षेत्र स्थित जगजीवन नगर के कृष्णा मल्लिक और उसके बहनोई शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड के नत्थू मल्लिक के रूप में हुई है। सदर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। 

 बता दें कि बीते साल तीन दिसंबर की रात शेरपुर स्थित उपेंद्र कुमार की दुकान से सवा दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई थी। इसमें दुकानदार का मोबाइल भी था। दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी बीच चोरी किए गए मोबाइल में आरोपित ने सिमकार्ड डाला। इससे उसका लोकेशन पुलिस को मिला। इसी आधार पर बेतिया और सदर थाना की पुलिस ने कृष्णा को मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके बहनोई नत्थू ने उसे यह मोबाइल दिया था। उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपित को दबोचा गया। 

chat bot
आपका साथी