मुजफ्फरपुर में ट्रक चालकों ने एनएच पर किया लंगर, जाम हटाने को बल प्रयोग

सड़क किनारे लंबी कतार में बैठकर ट्रक ऑनर चालक खलासी मैकेनिक आदि ने सत्तू खाया। ट्रक ऑनर्स सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए एनएच पर सो गए। इससे वहां काफी लंबा जाम रहा। जाम में फंस कर लोग परेशान रहे। देर शाम पुलिस ने बलप्रयोग कर जाम खत्म कराया।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:59 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में ट्रक चालकों ने एनएच पर किया लंगर, जाम हटाने को बल प्रयोग
जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने कहा कि सरकार के आदेश का असर आमलोगों पर पड़ रहा है। फोटो : जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। 14 से 22 चक्का की गाडिय़ों को मिट्टी, गिट्टी व बालू ढुलाई से प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश के विरोध में 15 जनवरी की मध्यरात्रि से शुरू ट्रक ऑनर की हड़ताल उग्र होती जा रही है। बुधवार को एनएच-28 पर सदातपुर के पास ट्रक ऑनर्स ने लंगर का आयोजन किया। सड़क किनारे लंबी कतार में बैठकर ट्रक ऑनर, चालक, खलासी, मैकेनिक आदि ने सत्तू खाया। ट्रक ऑनर्स सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए एनएच पर सो गए। इससे वहां काफी लंबा जाम रहा। जाम में फंस कर लोग परेशान रहे। देर शाम पुलिस ने बलप्रयोग कर जाम खत्म कराया। एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि उनके कई कार्यकर्ता को पीटा गया। कई ट्रक मालिक घायल हो गए। जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने कहा कि सरकार के आदेश का असर आमलोगों पर पड़ रहा है। सरकार को इसे वापस लेना होगा। सचिव ऋषि मिश्रा ने कहा कि अन्य प्रदेश से 14 से 22 चक्का तक के वाहन ओवरलोड होकर बिहार आ रहे है। इससे यहां की सड़कें नहीं टूट रहीं। जब तक सरकार आदेश वापस नहीं लेगी एनएच पर लंगर होता रहेगा।

घंटों जाम में फंसी रहीं एंबुलेंस

एनएच पर लंगर का आयोजन होने से भीषण जाम की स्थिति रही। लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। जाम में घंटों एंबुलेंस भी फंसी रहीं। मरीज व उनके स्वजनों का बुरा हाल रहा। कई लोग तो वाहन छोड़ पैदल ही गंतव्य की ओर निकल पड़े। हालांकि ट्रक ऑनर एसोसिएशन का कहना है कि शांतिपूर्ण लंगर किया गया। यातायात व्यवस्था बाधित नहीं की गई।  

आरएमएस के पीछे कचरा जलाने पर रेल अधिकारियों ने लगाई रोक
मुजफ्फरपुर :
आरएमएस के पीछे रेलवे परिसर में कचरा जलाने पर रेल अधिकारियों ने आपत्ति जताई है। स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार प्रियदर्शी ने सहायक डाक अधीक्षक से शिकायत कर इस पर रोक लगाने को कहा है। सहायक डाक अधीक्षक बी.प्रसाद ने अधीनस्थ कर्मियों को आग नहीं जलाने की चेतावनी दी है। रेल अधिकारियों ने कचरा नहीं जलाने का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि आरएमएस में डाक विभाग की प्रतिदिन गाडिय़ां डाक लेकर कई बार आती-जाती हंै। इसके बगल में ही अधिकारियों का गेस्ट हाउस है। वहां हमेशा ट्रेन खड़ी रहती है। उसके आसपास आग जलाना प्रतिबंध है। कुछ डाककर्मी धड़ल्ले से वहां आग जला रहे थे। मंगलवार को आग की काफी तेज लपट हो गई। वहीं, प्लेटफॉर्म पर धुआं भरने से अधिकारियों बीच हड़कंप मच गया। रेल अधिकारी वहां पहुंचकर पानी से आग बुझाई थी। कचरा जलाने से रेलवे का दीवार भी खराब हो गई है।

chat bot
आपका साथी