लाभ: एसकेएमसीएच में आठ बेड का बनेगा ट्रामा सेंटर भवन, निर्माण पर आएगी 1.25 करोड़ की लागत

इमरजेंसी वार्ड से सटे उत्तर विद्युत सब स्टेशन के सामने कार्य शुरू, शुरू हो गया भवन का निर्माण

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 04:25 PM (IST)
लाभ: एसकेएमसीएच में आठ बेड का बनेगा ट्रामा सेंटर भवन, निर्माण पर आएगी 1.25 करोड़ की लागत
लाभ: एसकेएमसीएच में आठ बेड का बनेगा ट्रामा सेंटर भवन, निर्माण पर आएगी 1.25 करोड़ की लागत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच परिसर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएचएसवाइ) के तहत जल्द ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। ट्रामा भवन आठ बेड वाला होगा। इस ट्रॉमा सेंटर को खोलने के प्रति सरकार काफी गंभीर है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका लाभ मिलने लगेगा। भवन निर्माण कार्य आरके इन्फ्रा सर्विसेज कमेटी पटना के डायरेक्टर राजेश्वर कुमार के नेतृत्व में होगा।

   इसके लिए गुरुवार को बिहार आधार भूत संरचना लिमिटेड के अधिकारी ने चयनित स्थल पर पहुंच भवन निर्माण कार्य का लेआउट किया। इसके साथ ही स्थल की पैमाइश करते हुए भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच परिसर में लगभग 1.25 करोड़ की लागत से आठ बेड का ट्रॉमा सेंटर भवन निर्माण, आंतरिक व बाह्य विद्युतीकरण, सेनिटेशन, मेडिकल गैस पाइपलाइन व फर्नीचर आपूर्ति सहित अन्य कार्य आठ से 10 माह के अंदर पूरा होना है।

   ट्रॉमा सेंटर निर्माण को विगत माह राज्य सरकार के दो वरीय अधिकारी हाइवे एरिया से लेकर मेडिकल तक की दूरी का निरीक्षण कर चुके हैं। इससे पहले पिछले माह ही स्थल चयन के लिए दो सदस्यीय टीम पहुंची थी। इसके साथ ही भवन निर्माण कार्य को आरके इन्फ्रा सर्विसेज कमेटी पटना के डायरेक्टर राजेश्वर कुमार भी स्थल निरीक्षण कर चुके हैं। सभी ने उक्त स्थल को ट्रॉमा सेंटर के लिए चयनित किया था।  

chat bot
आपका साथी