Top Muzaffarpur News of the day, 25 January 2020, पश्चिम चंपारण में बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, ट्रैक व प्वाइंट खराब होने से मालगाड़ी के वैगन हुए बेपटरी

Top Muzaffarpur News of 25 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 02:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 02:57 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 25 January 2020, पश्चिम चंपारण में बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, ट्रैक व प्वाइंट खराब होने से मालगाड़ी के वैगन हुए बेपटरी
Top Muzaffarpur News of the day, 25 January 2020, पश्चिम चंपारण में बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, ट्रैक व प्वाइंट खराब होने से मालगाड़ी के वैगन हुए बेपटरी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 25 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

पश्चिम चंपारण में तीन युवकों ने बंधक बनाकर नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म West Champaran News

जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया। हालांकि, ग्र्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। उसकी हालत गंभीर है। घटना की बाबत पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नौशाद मियां, विवेक यादव और त्रिलोकी यादव को आरोपित किया गया है। वहीं, पुलिस ने पीडि़ता की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जांच कराई। 

ट्रैक व प्वाइंट खराब होने से मालगाड़ी के वैगन हुए बेपटरी, रिपोर्ट में इंजीनियरिंग की लापरवाही आई सामने Muzaffarpur News

नारायणपुर अनंत की गुड्स लाइन नंबर छह का ट्रैक व 108 नंबर प्वाइंट खराब होने से गुरुवार को मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए थे। अधिकारियों व कर्मियों द्वारा तैयार संयुक्त रिपोर्ट में इसका पर्दाफाश किया गया है। इसमें इंजीनियरिंग  विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। इससे इंजीनियरिंग  कर्मियों में खलबली मच गई है। कर्मियों ने इंजन में लगे स्पीडो मीटर से गति की जांच की। इसमें दस किमी प्रतिघंटा की रफ्तार मिली। इससे रिपोर्ट में लोको पायलट बच गए। शुक्रवार को कर्मियों ने सोनपुर मंडल के डीआरएम को रिपोर्ट सौंपी है।

मुआवजे के फेर में फंसा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास का निर्माण, गड्ढे में तब्दील हुई सड़क Muzaffarpur News

 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास का निर्माण कार्य  पेच में फंस कर रह गया है। जमीन अधिग्रहण नहीं होने से फिलहाल इसका निर्माण कार्य रुका हुआ है। जमीन वाले नए एक्ट के अनुसार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 14 किमी की सड़क लंबे से निर्माण कार्य पूरा होने के इंतजार में हैं, ताकि गड्ढे में तब्दील इस मार्ग में हिचकोले खाने से उन्हें निजात मिल सके। 

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित की खु‍लेआम धमकी, बोला- केस वापस नहीं लिया तो तेजाब से नहला देंगे Muzaffarpur News

जिले के पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को दुष्कर्म के प्रयास का केस वापस नहीं लेने पर तेजाब से नहला देने की धमकी दी जा रही है। सुरक्षा की मांग को लेकर पीडि़त परिवार ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। बताया कि डर के कारण वे लोग गांव नहीं जा रहे हैं। इलाज कराने के बाद शहर में ही रह रहे हैं। आरोपित खुलेआम धमकी दे रहा है कि जब भी गांव में कदम रखोगे, सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद तेजाब से नहला देंगे अन्यथा केस वापस ले लो। 

ऑटो टिपर खरीद घोटाले में आरोपितों पर कसा शिकंजा, अभियोजन  चलाने की मांगी अनुमति Muzaffarpru News

नगर निगम के ऑटो टीपर खरीद घोटाला में नगर निगम के महापौर सुरेश कुमार, तत्कालीन नगर आयुक्त रंगलाल चौधरी व रमेश प्रसाद रंजन सहित सभी आरोपितों के विरुद्ध शिकंजा कसने जा रहा है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से नौ आरोपितों के विरुद्ध अभियोजन चलाने की अनुमति देने को लेकर पत्र लिखा है। ये सभी लोकसेवक रहे हैं। ऑटो टीपर  आपूर्तिकर्ता मौर्या मोटर्स पाटलीपुत्रा के मोहन हिम्मत सिंग्गा को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी