Top Muzaffarpur News of the day, 20 August 2019, जयनगर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंपकर्मी से 93 हजार की लूट, जंक्शन के प्रबंधक को मिली जान से मारने की धमकी, टीबी मरीजों के लिए चलेगा अभियान

Top Muzaffarpur News of 20 August 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 05:34 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 20 August 2019, जयनगर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंपकर्मी से 93 हजार की लूट, जंक्शन के प्रबंधक को मिली जान से मारने की धमकी, टीबी मरीजों के लिए चलेगा अभियान
Top Muzaffarpur News of the day, 20 August 2019, जयनगर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंपकर्मी से 93 हजार की लूट, जंक्शन के प्रबंधक को मिली जान से मारने की धमकी, टीबी मरीजों के लिए चलेगा अभियान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 20 August 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

मधुबनी के जयनगर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंपकर्मी से 93 हजार की लूट Madhubani news

जिला अंतर्गत जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी में एनएच 104 किनारे स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप महात्मा डीजल सर्विस पर मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। पीडि़त पेट्रोल पंपकर्मी नवीन निराला ने बताया कि एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने पहले पेट्रोल डलवाया। इसके बाद जब कर्मी ने रुपये मांगे तो उसने पिस्टल निकाल ली। इसके बाद उसने पेट्रोल पंपकर्मी से 93 हजार रुपये लूट लिए। दहशत पैदा करने के लिए उसने हवा में फायरिंग की और फरार हो गया। विरोध करने पर दो कर्मियों को बट से मारकर घायल कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुमित कुमार,थाना अध्यक्ष सत्यनारायण सारंग दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज जंक्शन के प्रबंधक को मिली जान से मारने की धमकी West champaran News

जिले के नरकटियागंज जंक्शन के प्रबंधक लालबाबू राउत को एक अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी है। स्टेशन प्रबंधक को यह धमकी उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को विनय शर्मा बताया है। हालांकि अपराधी द्वारा कितने राशि की डिमांड की गई है, यह स्पष्ट नहीं है। इस घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक मानसिक तौर काफी तनाव में हैं। उनका परिवार भी दहशत में है। उन्होंने रेल थाना में इसकी शिकायत करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शहर में नाव से जाकर बाढ़ पीडि़तों की सुध ली थी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, [अमरेन्द्र तिवारी]। बात वर्ष 1975 की है। जब पूरे शहर में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था। धर्मशाला चौक व मोतीझील में नाव चल रही थी। इस विषम परिस्थिति में पूर्व सीएम डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने शहरवासियों की सुध ली थी। वे खुद मोटरवोट से मोतीझील इलाके में भ्रमण कर पीडि़तों के पास पहुंचे थे। उन्होंने स्वयं राहत वितरण किया और कराया। इतना कह 79 वर्षीय उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा भावुक हो गए। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ राजनीति किए। कांग्रेस पार्टी के कई पद पर रहे। पूर्व सीएम युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम करते थे। जो भी उनके पास जाता उसकी समस्या के निदान की पहल करते थे। जब राजनीति में डॉ. साहब की सक्रियता कम हुई, उसके बाद वह भी राजनीति से करीब-करीब अलग हो गए।

हाजीपुर रेलमार्ग पर ट्रायल में डाउन लाइन पर 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन Muzaffarpur News

हाजीपुर रेलमार्ग पर सोमवार को गोरौल-भगवानपुर के बीच नई डबल लाइन पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक ट्रेन दौड़ाकर इंजीनियङ्क्षरग विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल किया। इससे गोरौल से भगवानपुर के बीच डाउन लाइन और ब्रिज संख्या 39 पर ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। पहले इस लाइन पर 75 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ती थीं। नई व्यवस्था के बाद 100 किमी की रफ्तार से ट्रेनों के दौडऩे की उम्मीद है। सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।

टीबी मरीजों के लिए चलेगा अभियान, घर-घर जाकर होगी खोज Muzaffarpur News

टीबी उन्मूलन के लिए हर घर जाकर मरीजों की खोज की जाएगी। एक सितंबर से 15 दिनों तक चलने वाले अभियान में एक भी घर नहीं छूटने का लक्ष्य रखा गया है। जिला यक्ष्मा केंद्र में बैठक में एसीएमओ डॉ. हरेंद्र आलोक ने बताया कि जिला आकांक्षी योजना के तहत टीबी उन्मूलन पर केंद्र सरकार विशेष नजर रख रही है। सभी अधिकारी व कर्मियों को 15 दिनों के अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना है।

chat bot
आपका साथी