तंबाकू का मजा, मौत की सजा

विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर रोटरी आम्रपाली रोटरी लिच्छवी इनरह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर इनरह्वील लिच्छवी रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आम्रपाली कैंसर अवेयरनेस सोसायटी नई सुबह कैंसर फाउंडेशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जनजागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:08 AM (IST)
तंबाकू का मजा, मौत की सजा
तंबाकू का मजा, मौत की सजा

मुजफ्फरपुर। विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी आम्रपाली, रोटरी लिच्छवी, इनरह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, इनरह्वील लिच्छवी, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आम्रपाली, कैंसर अवेयरनेस सोसायटी, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जनजागरूकता रैली निकाली। इसके माध्यम से लोगों को गुटका, बीड़ी व तंबाकू जैसी हानिकारक चीजों का सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया। इसमें शामिल लोग जागरूकता से संबंधित बैनर, तख्ती आदि लिए 'तंबाकू का मजा, मौत की सजा', 'जानकारी ही बचाव है' आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पर्चे भी बांटे गए। रैली में रोटरी आम्रपाली की अध्यक्ष डॉ.शोभना चंद्रा, डॉ.प्रवीण चंद्रा, नीलमणि गुप्ता, डॉ.विनोद कुमार, संजीव चौधरी, मृदुल कांत, संजय मल्होत्रा, डॉ.प्रभात सिन्हा, नवल किशोर, संजय मुरारका, रोटरी मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष डॉ.विजया भारद्वाज, डॉ.एचएन भारद्वाज, गोपाल साहू, कैंसर अवेयरनेस सोसायटी से डॉ.विभा, बबली, इनरह्वील लिच्छवी से रीता पाराशर, डॉ.प्रियंका त्रिपाठी, इनरह्वील मुजफ्फरपुर की लिली साहू, रोटरी लिच्छवी से अजित अग्रवाल, आभा अग्रवाल, अमन, राहुल, रवि, इंडियन डेंटल एसोसिएशन से सचिव डॉ.अनुज चौधरी, डॉ.श्रीप्रकाश, डॉ. सुभाष, डॉ.अमिताभ मजूमदार, डॉ.विक्की, डॉ.मधुकर, डॉ.राकेश, डॉ.फातिमा, उमेश, मुश्ताक, सोनू, मुकेश, राजकुमार, मनीषा आदि थीं। एसकेएमसीएच में पान, गुटखा व तंबाकू के उपयोग पर लगेगा प्रतिबंध एसकेएमसीएच में कैंसर ओपीडी सेवा की शुरुआत होने के साथ ही कॉलेज व अस्पताल परिसर में तंबाकू फ्री जोन घोषित करने की पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत पूरे परिसर में तंबाकू, गुटखा, पान, बीड़ी व सिगरेट को प्रतिबंधित किया जाएगा। चिकित्सक, कर्मी, मरीज व उनके स्वजनों के तंबाकू या इसके उत्पाद के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र अभियान शुरू किया जाएगा। मंगलवार को टीएमएच के डॉ. रविकांत ने एसकेएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य से माउथ कैंसर के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तंबाकू पर प्रतिबंध की अपील की। इस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी