मुजफ्फरपुर: मुशहरी में चावल व्यवसायी से तीन लाख की लूट, अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र की घटना। अपराधियों ने हथियार के बल पर महादेव ट्रेडर्स नामक चावल की थोक दुकान से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए हैं।डीएसपी ने किया स्थल का मुआयना।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 04:25 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुशहरी में चावल व्यवसायी से तीन लाख की लूट, अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर: मुशहरी में चावल व्यवसायी से तीन लाख की लूट, अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ बजे रोहुआ पेट्रोल पंप के समीप स्थित महादेव ट्रेडर्स नामक थोक चावल व्यवसायी की दुकान से पिस्तौल के बल पर करीब तीन लाख रुपये लूट लिया। व्यवसायी मुकेश राय की सूचना पर जबतक पुलिस सक्रिय हुई, लुटेरे फरार हो चुके थे। इस संबंध में पीडि़त ने बताया कि डेढ़ बजे बाइक से दो युवक आए जिसमें एक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला था। दुकान के अंदर आते ही उसने पिस्तौल तान दी और गल्ले से करीब तीन लाख रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गया। भागते वक्त मोबाइल को सड़क किनारे फेंक दिया।

 सूचना पर पुलिस ने वाहनों की जांच समेत छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दुकान के स्टाफ राजू कुमार ने बताया कि अपराधी जब भागे तो काफी हल्ला किया, लेकिन जबतक लोग समझते अपराधी भाग चुके थे। विदित हो कि गत वर्ष 25 मई को भी  अपराधियों ने इसी व्यवसायी से 10 लाख रुपये लूट लिया था जिसका आजतक कोई उद्भेदन नहीं हो सका।

 घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी  मनोज कुमार पांडेय वहां पहुंचे। व्यवसायी से पूछताछ कर जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज से घटना के उद्भेदन होने की बात कही। फिर थाने आकर थानाध्यक्ष शशिशेखर कुमार से इस मुद्दे पर विमर्श त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इधर, पूर्व मंत्री रमई राम ने भी मौके पर पहुंच कर पीडि़त से जानकारी ली। वहीं, प्रशासन से अविलंब लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की। 

chat bot
आपका साथी