East Champaran Coronavirus News update : नए संक्रमित मरीजों के लिए की गई यह व्यवस्था, इस तरह रखा जा रहा ख्याल

East Champaran Coronavirus News update डीएम ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण सीएस के नेतृत्व में मेडिकल टीम सक्रिय।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 01:11 PM (IST)
East Champaran Coronavirus News update : नए संक्रमित मरीजों के लिए की गई यह व्यवस्था, इस तरह रखा जा रहा ख्याल
East Champaran Coronavirus News update : नए संक्रमित मरीजों के लिए की गई यह व्यवस्था, इस तरह रखा जा रहा ख्याल

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता बढ़ गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया। डीएम ने डायट आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था को भी देखा।

आवश्यक कदम उठाए जा रहे

इधर, सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद के नेतृत्व में मेडिकल टीम सक्रिय हो गई है। सीएस ने जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चार कोरोना पॉजिटिव में तीन बंजरिया के तथा एक अरेराज का मरीज शामिल है। बंजरिया के तीन मरीजों में एक कैंसर से भी पीडि़त है। उसे एनएमसीएच पटना भेजा जा रहा है। जबकि शेष तीन पॉजिटिव मरीजों को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (डायट) स्थिति आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है।

मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति

वहीं, संदिग्ध मरीजों को होटल एक्सॉटिका में आइसोलेट किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अमित अचल ने बताया कि चिकित्सकों सहित पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी आवश्यक दवाइयां, पीपीई किट सहित आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। सुरक्षा के भी कड़े प्रंबध किए गए हैं। ऐसे प्रयोजन के लिए प्रशासन ने पूर्व से ही डायट सहित शहर के तीन होटलों को चिन्हित किया था।

मुबई व दिल्ली से 23 अप्रैल को लौटे

बहरहाल, कोरोना से संक्रमित पाए गए चारों मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को चिह्नित करने का काम भी जारी है। यहां बता दें कि बंजरिया के जटवा गांव में तीन तथा अरेराज का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जाता है कि वे क्रमश: मुबई एवं दिल्ली से 23 अप्रैल को लौटे थे। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर मेडिकल टीम ने उनका सैंपल भी लिया था। जांच में चारो पॉजिटिव पाए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी