B. R. Ambedkar Bihar University: पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी, 19 अक्टूबर तक ले सकते नामांकन

B. R. Ambedkar Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। बढ़ी हुई 1500 सीटों के लिए जारी की गई मेधा सूची। पूर्व से निर्धारित सीटों में से भी करीब 20 फीसद सीट खाली।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:45 PM (IST)
B. R. Ambedkar Bihar University: पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी, 19 अक्टूबर तक ले सकते नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की तस्वीर (जागरण आर्काइव)

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। इसके लिए छात्र-छात्राएं 19 अक्टूबर तक संबंधित कॉलेजों और पीजी विभागों में नामांकन ले सकते हैं। यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि सभी पीजी विभागाध्यक्षों और कॉलेज के प्राचार्यों को मेधा सूची भेज दी गई है। साथ ही नामांकन के बाद प्रतिदिन वेबसाइट पर इसका अपडेट देने को कहा गया है ताकि यदि किसी विषय में सीट बच जाता है तो उसपर नामांकन के लिए ऑनस्पॉट सुविधा दी जाए।

 बताया कि पूर्व निर्धारित सीटों पर भी कुछ विषयों में 20-25 फीसद सीटें खाली हैं। जबकि, सरकार की ओर से 1500 सीटें बढऩे की अनुमति मिलने के बाद इन दोनों रिक्त सीटों को मिलाकर तीसरी मेधा सूची जारी की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा है कि समय रहते अपना नामांकन सुनिश्चित करा लें। क्योंकि, तिथि समाप्त होने के बाद नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा।

दिसंबर तक हो सकती प्रीपीएचडी टेस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए दिसंबर तक प्रीपीएचडी टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। विद्यार्थियों और छात्र संगठनों की ओर से प्रीपीएचडी टेस्ट कराने की मांग के बाद विवि प्रशासन इसपर विचार कर रहा है। हालांकि, टेस्ट कितने सीटों पर नामांकन के लिए होगा यह तय नहीं हो सका है। छात्रों की मांग पर कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा कि विवि की ओर से इसपर विचार किया जा रहा है। पहले सीटों का निर्धारन कर उसके बाद टेस्ट का शिड्यूल जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी