बोले विशेषज्ञ, भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का नहीं पड़ेगा कोई खास प्रभाव

एमडीडीएम कॉलेज के होमसाइंस विभाग की ओर से दो दिवसीय वेबिनार में विशेषज्ञों ने किया विमर्श। विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने ऑनलाइन लिया भाग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 07:57 AM (IST)
बोले विशेषज्ञ, भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का नहीं पड़ेगा कोई खास प्रभाव
बोले विशेषज्ञ, भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का नहीं पड़ेगा कोई खास प्रभाव

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि भारत गांवों का देश है और यहां की अधिकतर आबादी कृषि कार्यों पर निर्भर है। ये बातें पंडित दीनदयाल गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज राजाजीपुरम के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.अमितेंद्र सिंह ने कहीं। वे एमडीडीएम कॉलेज की ओर से कोरोना पेंडेामिक चैलेंजेज एंड इंप्लीकेशंस विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के दौरान बोल रहे थे।

हम बहुत पहले सचेत हो गए

 उन्होंने कहा कि किसान इस आपदा के समय भी काफी धैर्य के साथ कार्य कर रहे हैं। दूसरी अहम बात यह है कि हम बहुत पहले सचेत हो गए। जबकि, अमेरिका जैसे देश ने इस महामारी के आगे घुटने टेक दिए। एमडीडीएम कॉलेज की ओर से वेबिनार के पहले दिन दो सत्रों का ऑनलाइन आयोजन हुआ। पहले सत्र में कॉलेज की प्राचार्य डॉ.कनुप्रिया ने उद्घाटन करते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बताया है। इसके कारण एजुकेशनल क्राइसिस हो गई है। होमसाइंस विभाग की डॉ.वंदना कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और विभागाध्यक्ष डॉ.सुशीला सिंह ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता के रूप में पंजाब एग्रीकल्चर विवि, लुधियाना के डेवलपमेंट ऑफ ह्युमन डेवलपमेंट होमसाइंस के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त डॉ.आइजेएस जायसवाल ने अपनी बातों को रखा।

तकनीकी सत्र में विभिन्न विषयों की व्याख्या 

दूसरे तकनीकी सत्र में गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज गाजीपुर के एनसिएंट हिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ.विकास सिंह ने महामारियों का अतीत और वर्तमान, महात्मा गांधी सेंट्रल विवि मोतिहारी की बॉटनी की प्राध्यापक डॉ.प्रतिभा सिंह ने बॉयोलॉजी ऑफ कोरोना वायरस, राजेंद्र कृषि विवि पूसा की डॉ.उषा सिंह ने न्यूट्रेशनल मैनेजमेंट टू फाइट अगेंस्ड कोरोना वायरस पर विस्तार से व्याख्या की। इसके अलावा यूएसएआइडी पटना की अनिल्या समुल, वीबीएस पूर्वांचल विवि जौनपुर के डॉ.जगदेव, गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज गाजीपुर के डॉ.शांतम कुमार राम ने विभिन्न विषयों की व्याख्या की। एमडीडीएम कॉलेज की होमसाइंस विभाग की प्राध्यापक डॉ.कुसुम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  

chat bot
आपका साथी