एसकेएमसीएच इलाके में आज सात घंटे नहीं मिलेगी बिजली

एसकेएमसीएच प्रशाखा में शनिवार को अखाड़ाघाट नाजिरपुर चक मोहब्बत टरमा राघोपुर दादर भिखनपुरा आदि इलाके की बिजली शनिवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:11 AM (IST)
एसकेएमसीएच इलाके में आज सात घंटे नहीं मिलेगी बिजली
एसकेएमसीएच इलाके में आज सात घंटे नहीं मिलेगी बिजली

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच प्रशाखा में शनिवार को अखाड़ाघाट, नाजिरपुर, चक मोहब्बत, टरमा, राघोपुर, दादर, भिखनपुरा आदि इलाके की बिजली शनिवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

मिस्कॉट सेक्शन के बेला टाउन और क्लब रोड तथा बेला और मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से बेला, माधोपुर, साई मंदिर, दुर्गा स्थान वीसी लेन कॉलोनी की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

नयाटोला पावर सब स्टेशन इलाके में कलमबाग चौक, जिला परिषद मार्केट इलाके में नया तार लगाने के लिए सुबह 10 से शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।

बेला प्रशाखा क्षेत्र में केबलिंग व बॉक्स फिटिंग को लेकर सुबह 10 से शाम चार बजे तक हरिजन स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, धीरन छपरा एवं शेरा चौक आदि इलाके की विद्युत बाधित रहेगी।

रामदयालु प्रशाखा के भिखनपुरा पावर सब स्टेशन से टाउन-एक की बिजली सुबह 10 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। प्रभावित इलाका एफसीआइ, पब्लिक डीटीआर रहेगा।

नयाटोला क्षेत्र में समुंदर सलेम, कटही पुल सब्जी मंडी का इलाका सुबह 10 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगा।

दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त मिले दो सौ यूनिट बिजली : दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी विद्युत उपभोक्ता को दो सौ यूनिट बिजली उपयोग को मुफ्त करने की मांग अधिवक्ता पंकज कुमार ने उठाई। ये मांगे उन्होंने बिहार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी के समक्ष रखी है। वे समाहरणालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। अधिवक्ता ने कहा कि दो सौ यूनिट उपभोग का बिजली बिल प्रतिमाह करीब एक हजार से 15 सौ रुपये के बीच आता है। मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ता इसका भुगतान करने में असमर्थ होते है और बकाया 50 हजार तक पहुंच जाता है। इसके बाद उनका कनेक्शन काट दिया जाता है। नियामक आयोग के अध्यक्ष ने उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी