गले में फंदा डाल युवक ने की आत्महत्या

मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गाव में उमेश प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार ने अपने ही घर में गले में फंदा डाल अपनी जान दे दी। सुबह में स्वजन उसके कमरे में गए तो बल्ली से उसका शव लटकते देख सबके होश उड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 02:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:07 AM (IST)
गले में फंदा डाल युवक ने की आत्महत्या
गले में फंदा डाल युवक ने की आत्महत्या

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गाव में उमेश प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार ने अपने ही घर में गले में फंदा डाल अपनी जान दे दी। सुबह में स्वजन उसके कमरे में गए तो बल्ली से उसका शव लटकते देख सबके होश उड़ गए। चीख-पुकार होने लगी। सूचना पर पहुंची मीनापुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। बताया जा रहा है कि पप्पू एक सप्ताह पूर्व बाहर से आया था। जब से वह आया था, हमेशा गुमशुम रहता था। किसी से बात नहीं करता था। उसके इस तरह के व्यवहार से स्वजन दुखी थे। सोमवार की रात्रि में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह घर में उसके शव लटकते देखा गया। इधर, थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी हेतु अबतक आवेदन नहीं आया है। मामला आत्महत्या का है। सभी बिंदुओं पर जाच की जा रही है।

मनियारी में नून नदी में बोरे में शव होने की आशंका से सनसनी : कुढ़नी व मनियारी थाना क्षेत्र की सीमावर्ती हरपुर बलड़ा पंचायत स्थित नून नदी में मंगलवार की सुबह शौच गए कुछ बच्चों ने एक बोरा उपलाते देखा। इसकी सूचना बच्चों ने अपने स्वजनों को दी। गांव में यह बात फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुट गए। बोरे में आदमी या मवेशी के शव होने की चर्चा से वहां सनसनी फैल गई। इस बीच, कुछ लोगों ने इसकी सूचना कुढ़नी थाने को दी। स्थानीय चौकीदार मौके पर पहुंचे व दो तैराकों से बोरे की खोज करने को कहा। काफी खोजबीन के बाद भी बोरा नहीं मिला। कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों ने मोबाइल फोन पर मौखिक सूचना दी थी। चौकीदार को भेजकर जाच-पड़ताल कराई गई। जाचोपरात बंद बोरे में शव होने की बात अफवाह निकली।

chat bot
आपका साथी