Containment Zone को सैनिटाइज कर रहे कर्मी को शरारती तत्वों ने पीटा, बंद कराया काम Muzaffarpur News

Containment Zone अहियापुर के कंटेनमेंट जोन वाले रसुलपुर इलाके में कराया जा रहा था सैनिटाइज पुलिस कर रही जांच।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:33 PM (IST)
Containment Zone को सैनिटाइज कर रहे कर्मी को शरारती तत्वों ने पीटा, बंद कराया काम Muzaffarpur News
Containment Zone को सैनिटाइज कर रहे कर्मी को शरारती तत्वों ने पीटा, बंद कराया काम Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अहियापुर थाना क्षेत्र की भिखनपुर पंचायत के कंटेनमेंट जोन वाले रसुलपुर सालिम इलाके को सैनिटाइज कर रहे कर्मी से शरारती तत्वों ने रविवार को मारपीट की। साथ ही काम बंद करा दिया। घायल कर्मी रामनाथ राम को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि ललन कुमार समेत छह की संख्या में शरारती तत्वों ने मारपीट की और काम करने से रोक दिया।

आरोपितों ने उनसे पूछा कि इसमें दवाई भी है या सिर्फ पानी। इस पर उन्होंने कहा कि क्या है देख लीजिए। उनके इतना कहते ही सभी आरोपितों ने पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपित भाग निकले। स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर सैनिटाइज कार्य कराया जा रहा था। कुछ शरारती तत्वों ने कर्मी के साथ मारपीट कर काम बंद करा दिया है।

इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सैनिटाइज का काम शुरू कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से कहा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी