दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त, यात्री सुविधाओं पर विशेष नजर

Darbhanga News नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक अभिमन्यु सिंह ने लिया एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ-साथ स्पाइस जेट और इंडिगो के अधिकारियों को दिए कई निर्देश। यात्री सुव‍िधाओं पर रहेगी नजर।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 10:21 PM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त, यात्री सुविधाओं पर विशेष नजर
दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के साथ ही बढ़े़ेगी यात्री सुवि‍धा।

दरभंगा, जासं। दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक अभिमन्यु ङ्क्षसह ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के अंदर व बाहर सहित तमाम बिंदुओं की बारीकी से जांच की। सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट व इंडिगो के अधिकारियों के साथ-साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारिकों को कई दिशा-निर्देश दिए।

स्पाइस जेट और इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर से हर बिंदु पर जानकारी ली। सूत्र बताते हैं कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक लगातार दो दिनों तक एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर वापस लौटे हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक के दिशा-निर्देश के आलोक में एयरपोर्ट पर जल्द ही कुछ तब्दीली देखने को मिल सकती है। उनके निर्देश के आलोक में एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था में क्या तब्दीली होगी, इसपर कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। बताया जाता हैं कि क्षेत्रीय निदेशक ने ना केवल एयरपोर्ट की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, बल्कि एयरपोर्ट के बाहरी इलाके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन से भी मुलाकात की।

बता दें कि सभी एयरपोर्ट पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारी होते है। हालांकि, दरभंगा में एयरपोर्ट के संचालन के बाद से अब तक इसकी स्थापना नहीं हुई है। क्षेत्रीय निदेशक समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट का मुआयना करने आते हैं।

यह है नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का काम

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का मुख्य कार्य सुरक्षा नियमों तथा विनियमों की मॉनीटङ्क्षरग और सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए सर्वेक्षण करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना की सुरक्षा नियंत्रणों को लागू करने वाले व्यक्ति उपयुक्त रूप से प्रशिक्षित हों और अपने कर्तव्यों के निष्पादन के लिए अपेक्षित अनुभव रखते हो। विमानन सुरक्षा विषयों का नियोजन तथा समन्वय भी इस एजेंसी का कार्य है। सुरक्षा कार्मिकों के कौशल तथा सतर्कता की जांच करने के लिए औचक जांच करना भी समय-समय पर होता है। इसके अलावा आकस्मिक जांच की कुशलता तथा विभिन्न एजेंसियों की प्रचालनिक तत्परता की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल कराया जाता है।

दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर लग रही दुकानें खतरे की घंटी

एयरपोर्ट की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार ने कई मानक तय किये है। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर इसमें चूक नजर आती है। दिल्ली मोड़ से दरभंगा एयरपोर्ट के इंट्री गेट तक सड़क किनारे दोनों ओर झोपड़ीनुमा दुकानें खुल गई हैं। यह दुकानें किसकी अनुमति से लगाई गई है, सुरक्षा ²ष्टिकोण से यहां दुकानें लगाना कितना सही है, इसका किसी के पास कोई जबाव नहीं है। दुकानें खुल जाने के कारण यहां हमेशा सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण रह-रहकर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। लेकिन, ऐसे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकार बताते हैं कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के ²ष्टिकोण से यहां दुकानें लगाना ठीक नहीं है। इन्हें अविलंब यहां से हटाया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी