शिवहर: अगलगी में चार लोगों का घर जला, लाखों का नुकसान, झुलस कर एक दर्जन मवेशियों की भी मौत

Sheohar News घटना पिपराही थाना के सिंगाही वार्ड नौ की है। स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास से पाया आग पर काबू। आग में झुलस कर एक दर्जन मवेशियों की भी मौत हो गई। हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:52 PM (IST)
शिवहर: अगलगी में चार लोगों का घर जला, लाखों का नुकसान, झुलस कर एक दर्जन मवेशियों की भी मौत
शिवहर के पिपराही थाना के सिंगाही वार्ड नौ की घटना

शिवहर, जेएनएन। जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के सिंगाही वार्ड नौ में अचानक लगी आग में वार्ड सदस्या समेत चार लोगों का घर समेत का सर्वस्व जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग में मितन पासवान, लक्ष्मण पासवान, रघुवीर पासवान और रामानंद पासवान का अन्न, वस्त्र, नगदी, उपस्कर और आभूषण समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं आग में झुलस कर एक दर्जन मवेशी की भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर, सीओ पुष्पलता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दिया। बताते चलें मितन पासवान की पत्नी सुनैना देवी इसी वार्ड की वार्ड सदस्या है।

chat bot
आपका साथी