INDIAN RAILWAY : महंगाई की आंच रेल यात्रियों के जनता खाना तक पहुंची, जानें किस तरह का हुआ बदलाव

कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी क्वालिटी में अंतर नहीं किया गया है। इसमें 175 ग्राम की सात पूरियां व 150 ग्राम की सब्जी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों में भी इसकी बिक्री होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:09 PM (IST)
INDIAN RAILWAY : महंगाई की आंच रेल यात्रियों के जनता खाना तक पहुंची, जानें किस तरह का हुआ बदलाव
INDIAN RAILWAY : महंगाई की आंच रेल यात्रियों के जनता खाना तक पहुंची, जानें किस तरह का हुआ बदलाव

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला जनता भोजन महंगा हो गया है। अब यह 15 रुपये के बदले 20 रुपये में उपलब्ध होगा। कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी क्वालिटी में अंतर नहीं किया गया है। इसमें 175 ग्राम की सात पूरियां व 150 ग्राम की सब्जी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों में भी जनता भोजन की बिक्री की जाएगी। कीमत में जीएसटी जुड़ा ही हुआ है। यात्रियों को अलग से नहीं देना होगा। रेलवे बोर्ड के टूरिज्म एवं कैटरिंग के डायरेक्टर ने रेट लिस्ट जारी की है। मुख्यालय में पत्र भेज कर सूचना दी।

ट्रेनों में नए रेट लिस्ट लगाने की तैयारी शुरू

रेलवे बोर्ड से भोजन व नाश्ता का नए लिस्ट जारी की। शुक्रवार को सोनपुर मंडल ने विभिन्न ट्रेनों में लिस्ट चस्पाने के लिए कवायद शुरू कर दिया। विभिन्न ट्रेनों की एसी व स्लीपर में लिस्ट लगाया जाएगा। यात्रियों को लिस्ट पर अंकित रेट वेंडरों को अदा करना है। वेंडर अधिक कीमत मांगने पर यात्री अधिकारी से शिकायत कर सकते है।  

chat bot
आपका साथी