CBSE : 12वीं के प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 2019 के पैटर्न पर ही होगी, जानिए जारी दिशा निर्देश के बारे में

मास मीडिया स्टडीज लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस टाइपोग्राफी सीए इंग्लिश शार्ट हैंड इंग्लिश टाइपोग्राफी और सीए हिंदी व वेब एप्लीकेशन के पेपर इसमें शामिल किए जांएगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 04:04 PM (IST)
CBSE : 12वीं के प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 2019 के पैटर्न पर ही होगी, जानिए जारी दिशा निर्देश के बारे में
CBSE : 12वीं के प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 2019 के पैटर्न पर ही होगी, जानिए जारी दिशा निर्देश के बारे में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत बोर्ड ने कहा कि आगामी इंटर की परीक्षा में छह विषयों की परीक्षा वर्ष 2019 के पैटर्न पर होगी। बता दें कि सीबीएसई नियमित एवं प्राइवेट दोनों प्रकार के छात्रों की एक साथ इंटर की परीक्षा लेगा। इस संबंध में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

ये हैं विषय

मास मीडिया स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, टाइपोग्राफी और सीए इंग्लिश, शार्टहैंड इंग्लिश, टाइपोग्राफी और सीए ङ्क्षहदी व वेब एप्लीकेशन के प्रश्नपत्र पिछले साल के पैटर्न पर होगी।

ये पेपर नए पैटर्न पर होंगे

नौ विषयों के पेपर 2020 के प्रारूप पर तैयार होंगे। इनमें फैशन स्टडीज, एग्रीकल्चर, ऑफिस प्रोसीजर एंड प्रैक्टिस, जियोस्पेशल टेक्नालॉजी, टैक्सेशन, मार्केटिंग, सेल्समैनशिप, बैंकिंग व इंश्योरेंस शामिल है।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक बहाल

सीबीएसई द्वारा पब्लिक स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक एवं एक्सटर्नल बहाल किए गए हैं। इस प्रकार 1 जनवरी 2020 से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी चल रही है। बोर्ड ने सूची तैयार कर स्कूलों में भेजना भी शुरू कर दिया है।

नई व्यवस्था से स्कूलों को ये होगी परेशानी

अब स्कूलों की सुविधा से एक्सटर्नल में बदलाव नहीं होगा। जबकि, पूर्व में स्कूलों को उनकी सुविधा से बदलाव की अनुमति थी। सीबीएसई द्वारा जारी सूची के अनुसार ही प्रायोगिक परीक्षा होगी। इस नियम से उन स्कूलों को परेशानी होगी, जो एक्सटर्नल के साथ मिलकर प्रायोगिक परीक्षा कराते थे। नई व्यवस्था के तहत जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होते, उनमें अब आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी जोड़े जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी