समस्तीपुर के दलसिंहसराय में भारत बंद का दिख रहा असर, यातायात पूरी तरह ठप

दलसिंहसराय के एनएच 28 जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही । चक्का जाम के कारण दलसिंहसराय से समस्तीपुर विद्यापति नगर और बरौनी जाने वाले राहगीरों काे परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:05 PM (IST)
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में भारत बंद का दिख रहा असर, यातायात पूरी तरह ठप
बंद समर्थकों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दलसिंहसराय, संस। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को मजबूत करने के लिए सोमवार को किसान संगठनों ने भारत बंद किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के तहत 40 किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन करते हुए चक्का जाम कर दिया। दलसिंहसराय में महागठबंधन राजद, कांग्रेस और माकपा सभी विपक्षी दलों ने दलसिंहसराय के एनएच 28 सरदारगंज चौक को पूरी तरह जाम कर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दलसिंहसराय के एनएच 28 जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। 

चक्का जाम के कारण दलसिंहसराय से समस्तीपुर, विद्यापति नगर, बरौनी जाने वाले राहगीरों का परेशानियों का सामना करना पड़ा । बंद के दौरान मुख्य रूप से राजद के नंदकिशोर महतो, चंदन प्रसाद, जाबिर हुसैन, राज दीपक, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र राय, प्रमोद राय, राम उदय राय, संजय महतो, पुंजय कुमार, निरंजन चौरसिया, कामिनी देवी, गीतांजलि, हरिशंकर राय, विष्णु कुमार, सन्नी सम्राट, मो. दाऊद, कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह, उदयकेतु चौधरी, फैज अहमद फैज, शंकर साह, मो. असलम, सीपीएम के विधानचंद्र, नीलम देवी, महेंद्र सिंह, रामसेवक राय, रूबी देवी, रामनारायण सिंह, सीपीआईएम के शंभू कुमार चौधरी, राम विलास शर्मा, शंकर राम, मो. उस्मान, अशोक रजक, श्याम पंडित सहित दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेतिया में भारत बंद के समर्थन में बंद समर्थकों ने भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्टेशन चौक के समीप एनएच को जाम किया। मोतिहारी एनएच 27 पर कोटवा के दीपउ मोड़ के समीप सड़क के बीचोबीच पंडाल लगा बंद समर्थकों को राजद विधायक मनोज कुमार यादव ने संबोधित किया। 

chat bot
आपका साथी