महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी में लगे शिवभक्त, 49 वें साल भी निकलेगी भव्य झांकी

4 मार्च को बाबा गरीबनाथ मंदिर से निकलेगी भव्य झांकी शोभा यात्रा। 49वें साल भी समाज के हर तबके का रहेगा पूरा सहयोग, की गई बैठक।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:00 AM (IST)
महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी में लगे शिवभक्त, 49 वें साल भी निकलेगी भव्य झांकी
महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी में लगे शिवभक्त, 49 वें साल भी निकलेगी भव्य झांकी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। महाशिवरात्रि करीब आते ही लोगों में इसे लेकर उत्साह दिखने लगा है। लोग शिव बरात की तैयारी में लग गए हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर से निकलने वाली झांकी शोभा यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने मंगलवार को बैठक कर लोगों से इसपर जरूरी चर्चा की। बताया कि इस बार 49वें साल महाशिवरात्रि पर 4 मार्च को गोला रोड स्थित श्रीराम भजन संकीर्तन आश्रम से भव्य झांकी शोभा यात्रा निकलेगी।

 हर साल की भांति इस साल भी समाज के सभी लोगों का इसमें पूरा सहयोग रहेगा। अब तक इसकी तैयारी में उमाशंकर गुप्ता, लक्खी भाई, सत्तार भाई व पेंटर राजू के अलावा स्थानीय कलाकारों, गेट, रथ, बैंड, रामा हार्डवेयर, कुणाल अग्रवाल, वेद अग्रवाल, सूरज पोद्दार, श्यामलाल पोद्दार, प्रेम मोदी, विजय बिंजराजका, योगेंद्र गुप्ता, रतनलाल गुप्ता आदि का समर्पित रूप से योगदान रहा है।

 अध्यक्षता पं.विनय पाठक ने की। बताया कि अगले वर्ष 2020 में शोभा यात्रा के पचास वर्ष पूरे होने वाले हैं। उक्त अवसर पर विशेष झांकी निकलेगी। पूर्वाभ्यास के तौर पर इस साल भी खास तैयारी होगी। शिव बरात में सभी जाति-समुदाय के लोग भाग लेंगे। मौके पर आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संकल्प व सेवाभाव के साथ बरात में सहर्ष सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 बैठक में विजय पोद्दार, अरुण कुमार, निर्मल महतो, शिव बंका, प्रवीण चौधरी, सतीश कुमार, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेम कुमार आर्य, बिरजू प्रसाद, हिमांशु, अमरनाथ प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, डीके पप्पू, गोपी किशन, उमेश प्रसाद, अतुल कुमार, रामलखन प्रसाद, ललन प्रसाद, अनूप लाल, विनोद कुमार, द्वारका प्रसाद आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी