शिक्षक ने दिखाई बर्बरता, पहाड़ा नहीं सुनाने पर बच्ची को बेरहमी से पीटा, जानें मामला

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की घटना। क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव में ट्यूटर ने एक बच्ची को बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस कर रही मामले की जांच।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 04:30 PM (IST)
शिक्षक ने दिखाई बर्बरता, पहाड़ा नहीं सुनाने पर बच्ची को बेरहमी से पीटा, जानें मामला
शिक्षक ने दिखाई बर्बरता, पहाड़ा नहीं सुनाने पर बच्ची को बेरहमी से पीटा, जानें मामला

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिला अंतर्गत तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव में पहाड़ा नहीं सुनाने के कारण ट्यूटर ने एक बच्ची को बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना से गांव में तनाव है।  थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

 इस बाबत स्थानीय निवासी श्रीकांत शर्मा ने पड़ोसी ट्यूटर दीपक शर्मा उर्फ लड्डू पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि दीपक शर्मा छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। उसके पास पुत्री निशा कुमारी (8) भी ट्यूशन पढऩे जाती थी। वह दूसरे वर्ग में पढ़ती है। शिक्षक ने होमवर्क दिया था। 13 जुलाई की शाम 4 बजे पुत्री ट्यूशन पढऩे गई। जहां अन्य बच्चों के साथ पुत्री से भी पहाड़ा सुनाने को कहा। पुत्री दो का पहाड़ा सही नहीं सुना पाई। इसके बाद छड़ी से पुत्री को बेरहमी से पीटा। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पुत्री किसी तरह भागकर घर आई और सारी बात बताने के बाद बेहोश हो गई। शिक्षक से पूछने गए तो फरार था। उसकी मां से पूछताछ की तो  गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गई। पुत्री का इलाज स्थानीय चिकित्सक के पास कराया।

chat bot
आपका साथी