आयकर बकाएदारों के बैंक खाते होंगे सीज, कुर्क होगी संपत्ति

1500 आयकरदाताओं की बन रही सूची, जारी किया जाएगा नोटिस। करीब 234 करोड़ रुपये वसूली का है लक्ष्य, दिसंबर तक मात्र 150 करोड़ रुपये ही हुए जमा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 08:45 AM (IST)
आयकर बकाएदारों के बैंक खाते होंगे सीज, कुर्क होगी संपत्ति
आयकर बकाएदारों के बैंक खाते होंगे सीज, कुर्क होगी संपत्ति

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। आयकर विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 1500 आयकरदाताओं को एडवांस टैक्स देने के लिए नोटिस दिया जाएगा। इसकी सूची तैयार की जा रही है। निश्चित समय सीमा के बाद सर्वे होगा। एडवांस टैक्स भी जमा नहीं होने पर ऐसे बकाएदारों के बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे। उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क होगी। यह जानकारी आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रणव कुमार कोले ने दी।

एडवांस टैक्स की हो रही चोरी

आयकर विभाग के रडार पर कपड़ा कारोबारी, ज्वेलर्स, चिकित्सक, कोचिंग संचालक आदि हैं। इस सेक्टर के 1500 ऐसे आयकरदाता हैं जिन्होंने इस साल दिसंबर तक सेल्फ असेसमेंट के तहत कर भुगतान नहीं किया है। यह सुविधा दिसंबर तक ही थी। अब जनवरी से इन कारोबारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

रडार पर ये कारोबारी

पिछले वर्ष समस्तीपुर के एक होम्योपैथी चिकित्सक के यहां दो साल के दौरानं सात करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर हुई थी। जबकि, चिकित्सक के यहां कोई भी रिकार्ड उपलब्ध नहीं था। यही हाल विगत वर्ष जितने भी सर्वे हुए, उसमें देखने को मिला। ऐसे कारोबारियों की सूची बनाकर उनके आयकर रिटर्न की जांच व जुर्माना वसूली की भी जांच होगी।

कुल एडवांस का 20 फीसद तक करें जमा

आयकरदाताओं को यह सुविधा रहेगी कि उन पर जो डिमांड टैक्स बना है, उसका 20 फीसद जमा कर आयकर अपील में जा सकते हैं। अपील में अंतिम निर्णय होने तक उनसे बकाया वसूली नहीं की जाएगी।

यह है लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2018 - 19 का मुजफ्फरपुर क्षेत्र का कुल अग्रिम टैक्स 384 करोड़ रुपये

वसूली दिसंबर 31 तक 150 करोड़ रुपये

कुल बची राशि 234 करोड़ रुपये

कार्रवाई की ये है प्रक्रिया

 एडवांस टैक्स जमा होने से संबद्ध नोटिस जारी होने के बाद कर चोरी बर्दाश्त नहीं होगी। कारोबारियों के बैंक खाते सीज होंगे। उनकी चल -अचल संपत्ति भी कुर्क होगी।

 मुजफ्फरपुर क्षेत्र आयकर के संयुक्त आयुक्त प्रणव कुमार कोले ने कहा कि 'विभिन्न कारोबारी संगठनों के बीच जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि, वे कर अपवंचना के आरोपों से बच सकें। देश के विकास में योगदान दें।

chat bot
आपका साथी