परेशानी: एक बार फिर महंगी होगी हज यात्रा, 25 से 35 हजार तक वृद्धि का अनुमान

तीन किस्तों में जमा करनी होगी राशि, 18 जनवरी से पांच फरवरी तक जमा होंगे प्रथम किस्त के 81000 रुपये, 20 मार्च तक जमा होंगे दूसरी किस्त के एक लाख 20 हजार रुपये।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 04:17 PM (IST)
परेशानी: एक बार फिर महंगी होगी हज यात्रा, 25 से 35 हजार तक वृद्धि का अनुमान
परेशानी: एक बार फिर महंगी होगी हज यात्रा, 25 से 35 हजार तक वृद्धि का अनुमान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हज यात्रा एक बार फिर महंगी होगी। पिछले वर्ष से 25 से 35 हजार तक वृद्धि का अनुमान है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हज कमेटी ने इस बार तीन किस्तों में राशि जमा करने की घोषणा की है। 18 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रथम किस्त जमा होगी। इसमें ग्रीन व अजीजीया ग्रुप के हज यात्रियों को 81000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, दूसरी किस्त छह फरवरी से 20 मार्च तक जमा होगी। इसमें सभी को एक लाख 20 हजार रुपये जमा करने हैं। तीसरी किस्त की राशि एवं जमा करने की तिथि का एलान अभी नहीं किया गया है। बताया जाता है कि इसमें एयर किराया समेत अन्य खर्च शामिल होंगे। वृद्धि इसी में की जा सकती है।

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य

हज यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा के लिए निबंधन नहीं होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी मो.राशिद हुसैन ने कहा कि चेस्ट एक्स-रे व ब्लड रिपोर्ट भी हज कमेटी कार्यालय में जमा करनी अनिवार्य है।

हज यात्रा को 4950 आवेदन

हज यात्रा 2019 के लिए इस बार फिर राज्य में कोटा पूरा नहीं हो सका। पूरे बिहार से मात्र 4950 लोगों ने ही हज के लिए आवेदन किया है। पिछले वर्ष यह संख्या 5150 थी, लेकिन 4709 लोग ही हज को जा सके थे। बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, चेयरमैन ने कहा कि प्रथम और द्वितीय किस्त जमा करने की तिथि व रकम का एलान कर दिया गया है। हज यात्री निर्धारित तिथि तक राशि जमा कर दें।

chat bot
आपका साथी