छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण 7 से

जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए ब'चों का 7 से 11 जुलाई के बीच टीकाकरण किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:38 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:38 AM (IST)
छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण 7 से

मुजफ्फरपुर। जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए बच्चों का 7 से 11 जुलाई के बीच टीकाकरण किया जाएगा। उक्त बातें डीएम धर्मेंद्र सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला प्रतिनिधि डॉ.आनंद कुमार ने मिशन इंद्रधनुष के तहत अबतक चलाए गए तीन चरणों में टीकाकरण कार्यक्रम का विवरण पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। तीसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में जहां कमी पाई गई वहां के पर्यवेक्षण अधिकारी के विरुद्ध कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। सकरा, मोतीपुर, मड़वन और मुशहरी में प्रतीक्षा सूची में कमियां पाई गई। कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाली आशा को चिन्हित करने, वैसे सभी एएनएम से कारण पृच्छा करने को कहा गया जिनकी लापरवाही से उनके क्षेत्र में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका। सिविल सर्जन से एक सप्ताह के अंदर संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ओआरएस पैकेट का होगा वितरण

बाल दस्ता नियंत्रण पखवारा का आयोजन 11 से 23 जुलाई के बीच होगा। कार्यक्रम के दौरान 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में आशा कार्यकर्ता भ्रमण कर ओआरएस का पैकेट वितरण के साथ माता को ओआरएस का घोल बनवाने के तरीके बताएगी। उनके बीच जिंक का टेबलेट का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 से 17 जुलाई तक प्रथम चरण के दौरान किया जाएगा। दूसरे चरण में 18 से 23 जुलाई तक 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों में से कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना के साथ बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के नहीं आने के कारण जिला स्टेय¨रग कमेटी की आयोजित बैठक को स्थगित करते हुए डीएम ने कार्ययोजना के साथ बैठक कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी