Unlock-1: स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों से मांगा सुझाव

Unlock-1 अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने डीईओ को भेजा पत्र। फीडबैक के अनुसार ही स्कूल-कॉलेजों को खोलने पर होगी चर्चा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:30 PM (IST)
Unlock-1: स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों से मांगा सुझाव
Unlock-1: स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों से मांगा सुझाव

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद स्कूल और कॉलेजों को खोलने का आदेश अबतक जारी नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में पहल की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने डीईओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य तकनीकी संस्थानों को खोलने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षकों से फीडबैक लें। उनसे विभिन्न बिंदुओं पर अलग-अलग राय लें।

 इसी के आधार पर आगे स्कूल और कॉलेजों को खोलने पर विचार किया जाएगा। आदेश के अनुसार स्कूल काॅलेज को किस तिथि से खोलें, अगली कक्षाओं में नामांकन कब से शुरू हो, स्कूलों के संचालन की अवधि क्या हो, कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चाें के साथ किया जाए, प्रार्थना, शारीरिक दूरी और अन्य बिंदुओं पर भी सुझाव मांगा गया है।

 सात जून तक इसे हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा गया है। बता दें कि ऑनलॉक-1 के आदेश में स्कूलों और कॉलेजों को खोलने के संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया था। इसपर विभाग ने संज्ञान लिया है। कहा गया है कि आगे स्कूल और कॉलेजों के संचालन में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों के सुझाव महत्वपूर्ण होंगे।

chat bot
आपका साथी