शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर तलाश रहे, इंजीनिय¨रग के छात्र

मुजफ्फरपुर । इंजीनिय¨रग के छात्र शिक्षक के क्षेत्र में कॅरियर तलाश रहे हैं। बीटेक तो दूर एमटेक के छा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 01:17 PM (IST)
शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर तलाश रहे, इंजीनिय¨रग के छात्र
शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर तलाश रहे, इंजीनिय¨रग के छात्र

मुजफ्फरपुर । इंजीनिय¨रग के छात्र शिक्षक के क्षेत्र में कॅरियर तलाश रहे हैं। बीटेक तो दूर एमटेक के छात्र भी गेस्ट शिक्षक के रेस में शामिल हो गए हैं। बड़ी संख्या में इंजीनिय¨रग के छात्र गेस्ट शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल किया है।

गेस्ट शिक्षक बहाली को लेकर मंगलवार से आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय गोबरसही में पहले दिन 129 आवेदन पत्र जमा हुए। सुबह साढ़े दस बजे आवेदन पत्र जमा करने को लेकर काउंटर खोला गया। विषयवार काउंटर खोला गया, ताकि अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। छह विषयों में गेस्ट शिक्षकों की बहाली होनी है। सुबह साढ़े नौ बजे से ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भौतिकी में 40, गणित में 48, रसायन में 30, वनस्पति शास्त्र में 3, अंग्रेजी में 3 व जंतु विज्ञान में 5 आवेदन पत्र जमा हुए है। भौतिकी, गणित व रसायन शास्त्र में गेस्ट शिक्षक पद के लिए जमा आवेदन में अधिकांश एमटेक व बीटेक छात्रों का है। बेरोजगारी की मार इस कदर कि एमटेक छात्रों को नौकरियां के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। एमटेक करने के बाद छात्र एक हजार रुपये प्रतिदिन मानदेय पर गेस्ट शिक्षक के लिए आवेदन भर रहे है। गेस्ट शिक्षक के लिए 4 जून तक आवेदन पत्र जमा होगा। पहले दिन 129 अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र जमा किया है। 10 हजार से अधिक आवेदन पत्र जमा होने की संभावना है। जबकि रिक्त पदों की संख्या 154 है।

chat bot
आपका साथी