बिहार की इंटर आर्ट्स टॉपर रोहिणी की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत, कोचिंग जाते समय हुई दुर्घटना

पश्चिम चंपारण के दुबौलिया गांव की निवासी रोहिणी रानी की आठ जनवरी की सुबह दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वो 2019 की इंटर स्टेट टाॅपर थी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 10:43 PM (IST)
बिहार की इंटर आर्ट्स टॉपर रोहिणी की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत, कोचिंग जाते समय हुई दुर्घटना
बिहार की इंटर आर्ट्स टॉपर रोहिणी की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत, कोचिंग जाते समय हुई दुर्घटना

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बीते वर्ष 2019 की इंटर स्टेट टॉपर रोहिणी रानी की आठ जनवरी की सुबह दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी। कोचिंग के लिए जाते समय यह दर्दनाक घटना हुई। बिहार की होनहार बेटी के निधन की इस खबर से शिक्षा जगत मर्माहत है। परिवार समेत क्षेत्र के लोगों में मातम पसर गया है।

कोचिंग जाने के क्रम में हुई दुर्घटना

 रोहिणी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत के दुबौलिया गांव की निवासी थी। उसके पिता प्रदीप कुमार सिंह एलआइसी से जुड़े हुए हैं। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता दिल्ली रवाना हो गए हैं। दुबौलिया निवासी उसके पड़ोसी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि रोहिणी आठ जनवरी की सुबह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी।

 घने कोहरे के बीच रेलवे लाइन क्रास करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रोहिणी रानी संतरेसा विद्यालय बेतिया की छात्रा थी। मई 2019 में आयोजित इंटर कला परीक्षा में 500 में से 463 अंक लाकर वह बिहार टॉपर बनी थी। रोहिणी के टॉपर होने उसके परिवार समेत पूरे गांव के लोग खुश थे, लेकिन इस घटना के बाद पूरा सभी सदमे में है। 

chat bot
आपका साथी