Muzaffarpur Smart city : स्मार्ट सिटी के लिए एसपीवी का गठन, दो दर्जन पदाधिकारी व कर्मचारी बहाल, अब काम में तेजी आने की उम्मीद

Muzaffarpur Smart city कंपनी के प्रबंधन निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने चयन समिति के निर्णय के आलोक में चयनित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों की घोषणा की। शीर्ष पदों चीफ एक्सक्यूटिव आफिसर (सीईओ) चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) एवं कंपनी सचिव की बहाली नहीं हो पाई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:38 PM (IST)
Muzaffarpur Smart city : स्मार्ट सिटी के लिए एसपीवी का गठन, दो दर्जन पदाधिकारी व कर्मचारी बहाल, अब काम में तेजी आने की उम्मीद
अब स्मार्ट सिटी कंपनी के काम एवं परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में तेजी आएगी।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) का गठन कर लिया गया है। इसके लिए दो दर्जन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को चयन किया गया। कंपनी के प्रबंधन निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने चयन समिति के निर्णय के आलोक में चयनित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों की घोषणा की।

 हालांकि योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण कंपनी के शीर्ष पदों, चीफ एक्सक्यूटिव आफिसर (सीईओ), चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) एवं कंपनी सचिव की बहाली नहीं हो पाई है। उनके बहाली के लिए फिर से प्रक्रिया होगी। जिन पदों पर बहाली हुई है उसमें मो. नौशाद को चीफ फाइनेंस आफिसर सीएफओ, नीरज कुमार को सीनियर मैनेजर टेक्निकल, प्रशांत एवं नदीम कुरैशी को तकनीकी मैनेजर, प्रकाश सिंह को मैनेजर फाइनेंस, विकास सिंह को मैनेजर मॉनीटङ्क्षरग एवं कुमार कुणाल को मैनेजर इंप्लीमेंटेशन व कंट्रोल, मलयज कुमार को मैनेजर आइटी, राज आर्यन को पीआरओ, अमित कुमार को एकाउंटेंट, इंद्रजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, मो. तनवीर हक, शिवांगी गुप्ता, रवि रंजन कुमार एवं अनुराधा कुमारी को सहायक तथा अर्जुन कुमार, शहनवाज आलम, श्रुति कुमारी, सुलतान अंसारी, शशि भूषण कुमार एवं मनीष कुमार को कंप्यूटर आपरेटर के पद पर बहाल किया गया है। एसपीवी के गठन से अब स्मार्ट सिटी कंपनी के काम एवं परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में तेजी आएगी।  

chat bot
आपका साथी