INDvNZ : क्रिकेट प्रेमी हुए निराश, अब बुधवार को मैच शुरू होने का इंतजार Muzaffarpur News

इंग्लैंड में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह पर पानी फेर दिया। अब वापस बुधवार को दोपहर तीन बजे से शुरू होगा मैच।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 04:31 PM (IST)
INDvNZ : क्रिकेट प्रेमी हुए निराश, अब बुधवार को मैच शुरू होने का इंतजार Muzaffarpur News
INDvNZ : क्रिकेट प्रेमी हुए निराश, अब बुधवार को मैच शुरू होने का इंतजार Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच। मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मैच स्‍थगित होने तक 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना चुकी थी। मंगलवार को बारिश के कारण मैच रुक गया। अब यह बुधवार को खेला जाएगा। टॉम लाथम और रॉस टेलर नॉट आउट हैं। न्‍यूजीलैंड के पास 23 गेंदे शेष बची है।
 शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह निराशाजनक रहा। कोई अपने दोस्तों के साथ तो कोई परिवार के सदस्यों के साथ इस मैच का आनंद लेने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। फिलहाल मैनचेस्टर में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यह मैच नहीं हो सका। अब रिजर्व डे पर होगा फैसला।   
 मंगलवार को खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों में क्रिकेट का लोगों में जुनून दिखा। कई दिनों से सेमीफाइनल मैच देखने का इंतजार हो रहा था। विश्व कप का सेमीफाइनल मैच और मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच को लेकर हर वर्ग के लोगों खासकर युवाओं में उत्साह खूब दिखा।

   मुजफ्फरपुर शहर में मैच देखने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए इंतजाम किए गए थे। मानसून के बारिश के बीच मैच का जबरदस्त आनंद उठाया जा रहा था। कोई घर पर टीवी से चिपका हुआ था तो कोई दोस्तों के साथ मैच देखने में मशगूल थें। कई जगहों पर टीवी का इंतजाम किया गया था ताकि मैच देखने में किसी को परेशानी नहीं हो। हर किसी को भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन देखने को बेताबी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया था। पर मैच के बीच में हुई बारिश ने सभी को निराश कर दिया।
  हर किसी ने मैच का आनंद लिया। ऑफिस हो या घर हर जगह मैच के ही चर्चे हो रहे थे। कोई टीवी से चिपका हुआ था तो कोई मोबाइल पर मैच देख रहा था। बच्चे से लेकर बड़े उम्र के लोग टीवी के सामने जमे हुए थें। 
chat bot
आपका साथी