Indian Railway: ट्रेनों को निर्धारित समय से चलाने में सोनपुर रहा प्रथम स्थान

पूर्व मध्य रेलवे ने निर्धारित समय से ट्रेनों को चलाने के लिए ड्राइव शुरू की। 2 दिसंबर को ड्राइव के तहत ट्रेनों का परिचालन शुरू की गई। जिसमें सोनपुर ने प्रथम स्थान पर आकर 100 फीसद अंक हासिल की।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:57 AM (IST)
Indian Railway: ट्रेनों को निर्धारित समय से चलाने में सोनपुर रहा प्रथम स्थान
ट्रेनों को निर्धारित समय से चलाने में सोनपुर रहा प्रथम स्थान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। ट्रेनों को निर्धारित समय से चलाने में सोनपुर प्रथम स्थान पर रहा। इससे परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों में खुशी का लहर है । जानकारी के अनुसार ट्रेनों के विलंब होने पर रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी मुख्यालय को निर्धारित समय से ट्रेनों का परिचालन कराने का आदेश दिया। इसी पर पूर्व मध्य रेलवे ने निर्धारित समय से ट्रेनों को चलाने के लिए ड्राइव  शुरू की।  2 दिसंबर को ड्राइव के तहत ट्रेनों का परिचालन शुरू की गई। जिसमें सोनपुर ने प्रथम स्थान पर आकर 100 फीसद अंक हासिल की। समस्तीपुर दूसरे नंबर पर रहकर 100 फीसद अंक हासिल की। धनबाद तीसरे स्थान पर रहकर 96.43 फीसद  अंक हासिल की। दानापुर चौथे स्थान पर रहकर 95.83 फीसद अंक हासिल की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पांचवें स्थान पर रहकर 90.77 फीसद अंक प्राप्त किया।

 बताया गया है कि प्रत्येक दिन निर्धारित समय से ट्रेनों को चलाने के लिए चलाया जाता है लेकिन सप्ताह में 1 दिन डिविजन के बीच ड्राइव होती हैं। इसके लिए कर्मियों की तैनाती की जाती है। कर्मचारी प्रत्येक इंजन पर तैनात होकर लोको पायलट व सहायक लोको पायलट के काम का समीक्षा करता हैं और गति का पर विशेष ध्यान रखता हैं। इसके बाद डिविजन के बीच ड्राइव चलाया जाता है। इसमें अधिकांश स्टेशनों को शामिल किया जाता है। इस बार 32 डिविजन के बीच 100 फीसद  ट्रेनों के परिचालन के लिए ड्राइव चलाया गया।

 कर्मियों का कहना है कि इस ड्राइव से सभी कर्मचारी सतर्क रहता है और सेफ्टी (संरक्षा) पर विशेष  ध्यान रखकर ट्रेनों को चलाया जाता है। सोनपुर मंडल के परिचालन विभाग के अधिकारी ने कहा कि 2 दिसंबर को नियमित समय से ट्रेनों के परिचालन में सोनपुर पहले स्थान पर रहा। ट्रेनों का स्पीड बढ़ गया है 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी