Smart Meter : क्या है डिफरमेंट चार्ज? अचानक खाली हुआ अकाउंट तो बिजली गुल, विद्युत विभाग की कर्मियों पर फूटा गुस्सा

डिफरमेंट चार्ज के नाम पर कट रहे पैसे को लेकर बिजली विभाग में जमकर हंगामा हुआ। सोमवार को पूरे जिले में स्मार्ट मीटर से जुड़े अधिकांश उपभोक्ताओं का अकाउंट खाली हो गया। उसके बाद इस भीषण गर्मी में बिजली कट गई। इससे आक्रोशित लोगों ने तिलक मैदान बिजली कार्यालय एसकेएमसीएच बिजली कार्यालय माड़ीपुर रामदयालु कुढ़नी सहित अन्य बिजली कार्यालय पर पहुंच कर भारी हंगामा किया।

By Gopal Tiwari Edited By: Mukul Kumar Publish:Tue, 16 Apr 2024 02:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 02:28 PM (IST)
Smart Meter : क्या है डिफरमेंट चार्ज? अचानक खाली हुआ अकाउंट तो बिजली गुल, विद्युत विभाग की कर्मियों पर फूटा गुस्सा
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • बिजली कटने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने तिलक मैदान कार्यालय में किया हंगामा, कुर्सी तोड़ी
  • हाथापाई व उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए कार्यालय छोड़ भागे कर्मचारी
  • सरैयागंज व कल्याणी सेक्शन में करीब 16 हजार लोगों की बिजली कटी
  • एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन पर भी लोगों ने जमकर किया हंगामा

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगने के बाद डिफरमेंट चार्ज के नाम पर कट रहे पैसे को लेकर बिजली विभाग गंभीर नहीं है। उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सोमवार को पूरे जिले में स्मार्ट मीटर से जुड़े अधिकांश उपभोक्ताओं का अकाउंट खाली हो गया।

उसके बाद इस भीषण गर्मी में बिजली कट गई। इससे आक्रोशित लोगों ने तिलक मैदान बिजली कार्यालय, एसकेएमसीएच बिजली कार्यालय, माड़ीपुर, रामदयालु, कुढ़नी सहित अन्य बिजली कार्यालय पर पहुंच कर भारी हंगामा किया। तिलक मैदान रोड स्थित बिजली कार्यालय पर लोगों ने ईंट-पत्थर चलाकर तोड़फोड़ किया।

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गई

कार्यालय के एक गेट का शीशा, कुर्सी तोड़ डाली। बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गई। इससे कर्मी कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। सुबह दस बजे वहां हंगामा शुरू हुआ। उस वक्त कुछ बिजली कर्मी ही कार्यालय में मौजूद थे। एक घंटे तक हंगामा चलने के बाद करीब 11 बजे कुछ बिजली कर्मी कार्यालय पहुंचे।

इस बीच आक्रोशित उपभोक्ताओं ने हाथापाई शुरू कर दी। उसके बाद कमचारी कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए। पूरे जिले में हजारों लोगों की बिजली कट गई। विभाग के अधिकारी के सही आंकड़ा नहीं है। सरैयागंज और कल्याणी सेक्शन में करीब 16 हजार लोगों की बिजली डिफरमेंट चार्ज के कारण कट गई।

स्मार्ट मीटर के बदले पुराना मीटर लगाने की मांग

हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर के बदले पुराना मीटर ही लगाया जाए। कार्यपालक अभियंता अरबन-एक विजय कुमार के अनुसार हल्की तोड़फोड़ हुई है। कर्मियों से मारपीट की बात से इन्कार किया। बता दें कि तिलक मैदान बिजली कार्यालय में इस तरह के तोड़फोड़ की घटनाएं पांचवीं बार हुई हैं।

उधर, अहियापुर थाना क्षेत्र के हजारों लोगों की बिजली कटने पर दर्जनों की संख्या में लोग मेडिकल पीएसएस के पास पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार सिंह ने बताया कि हर महीने के अंत में फाइनल बिजली बिल बनती है।

सही तरीके से मैसेज नहीं मिल रहा

उसमें किसी के लोड से अधिक खपत बढ़ने, बिल की गड़बड़ी, एरियर का पैसा आदि सब डिफरमेंट चार्ज में कटता है। यह कोई गड़बड़ी नहीं है। उपभोक्ताओं को इसका सही तरीके से मैसेज नहीं मिल रहा। इसके लिए विभाग को लिखा गया है।

अरबन-दो इलाके में कितने लोगों की बिजली कटी, इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं पूरे जिले में कितने लोगों की बिजली कटी, इसको लेकर विद्युत अधीक्षक अभियंता पंकज राजेश से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan : चिराग पासवान के हाजीपुर में RJD ने लगाई सेंध, तेजस्वी यादव के पाले में आए LJPR के 2 नेता

Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

chat bot
आपका साथी