बाबा श्याम पर भरोसा किए जा..

श्रीराणी सती मंदिर 'दादी धाम' में श्रीश्याम मनुहार संध्या का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:55 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:55 AM (IST)
बाबा श्याम पर भरोसा किए जा..
बाबा श्याम पर भरोसा किए जा..

मुजफ्फरपुर। 'प्यारा सा मुखड़ा घुंघरैला केश, कलियुग का राजा खाटू नरेश। हारे का सहारा है मेरा श्याम धनी..' गीत पर श्याम भक्त मगन हो झूम रहे थे। खाटू श्याम के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था। अवसर था श्याम सेवकों की ओर से रविवार की शाम सिकंदरपुर स्थित श्रीराणी सती मंदिर 'दादी धाम' में श्रीश्याम मनुहार संध्या का। इस अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार देखते बनता था। कोलकाता से आए कारीगरों ने श्याम बाबा के दरबार को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया था। उनके मनमोहक श्रृंगार को देख भजन गायिका ट्विंकल शर्मा द्वारा गाए गीत 'श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, खाटू वाले को दरबार मन भावे..' पर श्याम भक्त मगन हो नाचने लगे। घड़ी की सूई के साथ श्याम भक्तों की भीड़ बढ़ती चली जा रही थी। कोलकाता से आए भजन गायक संजय मित्तल ने 'बाबा श्याम पर भरोसा किए जा..' गीत क्या गाया, पूरा माहौल ही श्याममय हो गया। इसके बाद तो कलाकारों ने श्याम बाबा के भजनों से ऐसा समां बांधा कि भक्तगण देर रात तक झूमते रहे। बाबा को छप्पन भोग भी लगाया गया।

मौके पर गरीबनाथ बंका, अनिल भरतिया, सौरभ शाह, संजय अग्रवाल, सुमित चमड़िया, किशन तुलस्यान, प्रिंसु मोदी, हरीश जिंदल, पप्पू सिंघानिया, राजू नरसरिया, सुनील नरसरिया, अनूप बंका, सार्थक शंघई, कन्हैया धानुका, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश कुमार उर्फ भोला चौधरी, दिलीप नाथानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी