संगठनों ने की कांवरिया सेवा

कांवरियों ने जल चढ़ाने के बाद शिविरों में विश्राम किया। इस दौरान संगठनों ने उनकी खूब सेवा की।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:12 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 02:12 AM (IST)
संगठनों ने की कांवरिया सेवा

मुजफ्फरपुर। कांवरियों ने जल चढ़ाने के बाद शिविरों में विश्राम किया। इस दौरान संगठनों ने उनकी खूब सेवा की। गरीब स्थान रोड के माली गली के मोड़ पर मुहल्ला युवा केंद्र की ओर से शिविर लगाया गया था। कांवरियों के लिए चाय, सत्तू, प्राथमिक उपचार, गर्म पानी, सादा पानी आदि का प्रबंध किया गया था। इसमें सांसद अजय निषाद, अध्यक्ष मुरारी कुमार, उपाध्यक्ष अमर मालाकार व बबलू चौधरी, सचिव राहुल कुमार, संयुक्त सचिव राजन कुमार व अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी व संयोजक शेखर कुमार, सहित मृत्युंजय कुमार, सुभाष सोनी, सोनू कुमार आदि सेवा में लगे रहे।

इधर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं 32 बिहार बटालियन एनसीसी, एमएसकेबी कॉलेज इकाई की ओर से सुधीर चंद्र वर्मा के नेतृत्व में गु्रप लीडर सोनी, नीतू, ट्विंकल एवं सृष्टि तथा पीसी दीक्षा, कैडेट रिद्धिमा, संजीदा, श्वेता, अनामिका, कुमकुम, गुड़िया आदि छात्राओं ने जलाभिषेक के दौरान अपनी सेवा दी।

chat bot
आपका साथी